ETV Bharat / state

'यूपी में डीएम-एसपी वसूल रहे रंगदारी, हो गई व्यापारी की हत्या, इस्तीफा दें योगी' - इस्तीफा दें योगी

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया है. संसद सत्र शुरू होने से पहले संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और योगी सरकार को निशाने पर लिया.

AAP Rajyasabha MP Sanjay Singh PC on UP crime
इस्तीफा दें योगी
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:41 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी लगातार उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर ले रही है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश में ही दौरे कर रहे हैं. आज से शुरू हुए संसद सत्र में हिस्सा लेने से पहले संजय सिंह ने एक बार फिर यूपी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा और सदन में भी इसे लेकर आवाज उठाने की बात कही.

आप सांसद संजय सिंह



'यूपी में हो रही ब्राह्मणों की हत्या'

संजय सिंह ने कहा कि यूपी की योगी सरकार के शासनकाल में लगातार अपराध बढ़ रहा है और सिलसिलेवार तरीके से ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्या हो रही है. संजय सिंह ने हाल में यूपी के अलग-अलग इलाकों में हुई उन घटनाओं का भी जिक्र किया, जिनमें ब्राह्मण समुदाय के लोगों की हत्या हुई. इसके बाद उन्होंने हाल में हुई एक व्यापारी की हत्या का मामला उठाया और कहा कि इसमें महोबा जिले के डीएम और एसपी शामिल हैं.



'डीएम-एसपी वसूल रहे रंगदारी'

संजय सिंह का कहना था कि योगी सरकार में डीएम और एसपी रंगदारी वसूल रहे हैं. महोबा के एक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी से स्थानीय डीएम और एसपी 6 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे. उन्होंने असमर्थता जताई, तो एसपी ने उन्हें धमकाया कि हत्या करा देंगे. संजय सिंह ने इस दौरान एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते दिख रहे हैं.



'सदन में उठाऊंगा आवाज'

उन्होंने कहा कि वीडियो जारी कर जान बचाने की अपील करने के बावजूद व्यापारी को सुरक्षा नहीं मिली और एक हफ्ते के भीतर ही उनकी हत्या हो गई. संजय सिंह ने कहा कि अगर मौका मिला, तो मैं आज संसद में यह मामला उठाऊंगा. साथ ही, कोरोना काल में कोरोना किट खरीद में यूपी में जो घोटाला हुआ है, उसे लेकर भी मैं सदन में सवाल उठाने की कोशिश करूंगा.


'श्मशान में दलाली कर रही योगी सरकार'

भारी दाम पर हुई कोरोना किट खरीद का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जब देश में लोग कोरोना के कारण मर रहे थे, उस दौरान योगी सरकार बड़े दाम पर खरीदारी कर श्मशान में दलाली कर रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि अभी जबकि चीन हमारा दुश्मन बना हुआ है, ऐसे समय में योगी सरकार भारी दाम पर चीन से एनलाइजर खरीद रही है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी लगातार उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर ले रही है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश में ही दौरे कर रहे हैं. आज से शुरू हुए संसद सत्र में हिस्सा लेने से पहले संजय सिंह ने एक बार फिर यूपी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा और सदन में भी इसे लेकर आवाज उठाने की बात कही.

आप सांसद संजय सिंह



'यूपी में हो रही ब्राह्मणों की हत्या'

संजय सिंह ने कहा कि यूपी की योगी सरकार के शासनकाल में लगातार अपराध बढ़ रहा है और सिलसिलेवार तरीके से ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्या हो रही है. संजय सिंह ने हाल में यूपी के अलग-अलग इलाकों में हुई उन घटनाओं का भी जिक्र किया, जिनमें ब्राह्मण समुदाय के लोगों की हत्या हुई. इसके बाद उन्होंने हाल में हुई एक व्यापारी की हत्या का मामला उठाया और कहा कि इसमें महोबा जिले के डीएम और एसपी शामिल हैं.



'डीएम-एसपी वसूल रहे रंगदारी'

संजय सिंह का कहना था कि योगी सरकार में डीएम और एसपी रंगदारी वसूल रहे हैं. महोबा के एक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी से स्थानीय डीएम और एसपी 6 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे. उन्होंने असमर्थता जताई, तो एसपी ने उन्हें धमकाया कि हत्या करा देंगे. संजय सिंह ने इस दौरान एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते दिख रहे हैं.



'सदन में उठाऊंगा आवाज'

उन्होंने कहा कि वीडियो जारी कर जान बचाने की अपील करने के बावजूद व्यापारी को सुरक्षा नहीं मिली और एक हफ्ते के भीतर ही उनकी हत्या हो गई. संजय सिंह ने कहा कि अगर मौका मिला, तो मैं आज संसद में यह मामला उठाऊंगा. साथ ही, कोरोना काल में कोरोना किट खरीद में यूपी में जो घोटाला हुआ है, उसे लेकर भी मैं सदन में सवाल उठाने की कोशिश करूंगा.


'श्मशान में दलाली कर रही योगी सरकार'

भारी दाम पर हुई कोरोना किट खरीद का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जब देश में लोग कोरोना के कारण मर रहे थे, उस दौरान योगी सरकार बड़े दाम पर खरीदारी कर श्मशान में दलाली कर रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि अभी जबकि चीन हमारा दुश्मन बना हुआ है, ऐसे समय में योगी सरकार भारी दाम पर चीन से एनलाइजर खरीद रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.