ETV Bharat / state

झुग्गियों को हटाए जाने के खिलाफ AAP का बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन

बीजेपी ने एमसीडी चुनाव से पहले ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ का वादा किया था. लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी ने कालकाजी और महरौली के पास बसे झुग्गियों को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया. इसको लेकर आप ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. आप ने बीजेपी कार्यालय के बाहर शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 3:41 PM IST

आप कार्यकर्ताओं का बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ एमसीडी के चुनाव में आम आदमी पार्टी 134 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, वहीं दूसरी तरफ मेयर बनाने को लेकर आप और भाजपा में जंग जारी है. इधर बीते दिनों पहले जो सिविक सेंटर में हुआ, उसे लेकर आप के खिलाफ भाजपा ने और भाजपा के खिलाफ आप ने मोर्चा खोल दिया है. मेयर किस पार्टी का बनेगा, इसपर फिलहाल असमंजस की स्थिति है. वहीं, एमसीडी चुनाव में भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में झुग्गी वालों से ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ का वादा किया था और चुनाव के तुरंत बाद दिल्ली की सभी झुग्गियों को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया.

इस संबंध में कालकाजी और महरौली के पास बसी झुग्गियों को तोड़ने का आदेश जारी किया गया है. आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में बीते दिनों प्रेस वार्ता कर साफ कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में जब तक जहां झुग्गी वहां मकान नहीं मिलता, तब तक एक भी झुग्गी नहीं तोड़ने दिया जाएगा. इसी कड़ी में शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. भारी संख्या में लोग नारेबाजी करते रहे. हाथ में तरह तरह के बैनर लेकर अपना विरोध जताया.

भाजपा वालों शर्म करो, झुग्गी तोड़ना बंद करोः आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और झुग्गी में रहने वाले लोग बीजेपी पार्टी कार्यालय पर भारी संख्या में पहुंचने लगे. जैसे ही सभी भाजपा कार्यालय की और कूच किया, दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया. करीब सवा 12 बजे यह प्रदर्शन शुरू हुआ और घंटे भर चलता रहा.

ये भी पढ़ेंः मीटिंग के बाद CM केजरीवाल के दावे को LG ऑफिस ने बताया भ्रामक और मनगढ़ंत

प्रदर्शनकारी बोले, क्या हम वोट नहीं देतेः यहां पर दिल्ली भर से आए झुग्गी में रहने वाले लोगों ने कहा कि जब एमसीडी चुनाव था, तो हमारा वोट मांगने के लिए भाजपा के लोग आए. जहां झुग्गी वहां मकान की बात का भरोसा दिया गया, लेकिन जब चुनाव खत्म हुआ और उसमें उन्हें हार मिली तो अब झुग्गी तोड़ना चाहते हैं. हम उनसे कहते हैं कि हमने उन्हें अपना वोट दिया था. इस सर्दी में हमारा घर तोड़ दिया जाएगा तो इस सर्दी में हम कहां जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः स्कूलों के क्लासरूम में सीसीटीवी लगाने का SOP दाखिल करे दिल्ली सरकार: हाईकोर्ट

आप कार्यकर्ताओं का बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ एमसीडी के चुनाव में आम आदमी पार्टी 134 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, वहीं दूसरी तरफ मेयर बनाने को लेकर आप और भाजपा में जंग जारी है. इधर बीते दिनों पहले जो सिविक सेंटर में हुआ, उसे लेकर आप के खिलाफ भाजपा ने और भाजपा के खिलाफ आप ने मोर्चा खोल दिया है. मेयर किस पार्टी का बनेगा, इसपर फिलहाल असमंजस की स्थिति है. वहीं, एमसीडी चुनाव में भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में झुग्गी वालों से ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ का वादा किया था और चुनाव के तुरंत बाद दिल्ली की सभी झुग्गियों को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया.

इस संबंध में कालकाजी और महरौली के पास बसी झुग्गियों को तोड़ने का आदेश जारी किया गया है. आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में बीते दिनों प्रेस वार्ता कर साफ कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में जब तक जहां झुग्गी वहां मकान नहीं मिलता, तब तक एक भी झुग्गी नहीं तोड़ने दिया जाएगा. इसी कड़ी में शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. भारी संख्या में लोग नारेबाजी करते रहे. हाथ में तरह तरह के बैनर लेकर अपना विरोध जताया.

भाजपा वालों शर्म करो, झुग्गी तोड़ना बंद करोः आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और झुग्गी में रहने वाले लोग बीजेपी पार्टी कार्यालय पर भारी संख्या में पहुंचने लगे. जैसे ही सभी भाजपा कार्यालय की और कूच किया, दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया. करीब सवा 12 बजे यह प्रदर्शन शुरू हुआ और घंटे भर चलता रहा.

ये भी पढ़ेंः मीटिंग के बाद CM केजरीवाल के दावे को LG ऑफिस ने बताया भ्रामक और मनगढ़ंत

प्रदर्शनकारी बोले, क्या हम वोट नहीं देतेः यहां पर दिल्ली भर से आए झुग्गी में रहने वाले लोगों ने कहा कि जब एमसीडी चुनाव था, तो हमारा वोट मांगने के लिए भाजपा के लोग आए. जहां झुग्गी वहां मकान की बात का भरोसा दिया गया, लेकिन जब चुनाव खत्म हुआ और उसमें उन्हें हार मिली तो अब झुग्गी तोड़ना चाहते हैं. हम उनसे कहते हैं कि हमने उन्हें अपना वोट दिया था. इस सर्दी में हमारा घर तोड़ दिया जाएगा तो इस सर्दी में हम कहां जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः स्कूलों के क्लासरूम में सीसीटीवी लगाने का SOP दाखिल करे दिल्ली सरकार: हाईकोर्ट

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.