नई दिल्ली: नगर निगम चुनाव नतीजे आए तीन महीने हो गए हैं, लेकिन दिल्ली को मेयर नहीं मिल रहा है. दोनों पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है. इसी बीच मंगलवार को आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया है और सड़कों पर BJP के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. प्रदर्शन में आप के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं.
7 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के आए थे परिणाम
बीते 7 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए चुनाव के नतीजे आए थे. जिसमें आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिली थी और बीजेपी को 104 सीटें, लेकिन पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भी आम आदमी पार्टी अभी निगम में मेयर बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. उसका आरोप है कि बीजेपी जानबूझकर मेयर का चुनाव नहीं होने दे रही है. ऐसे में तीसरी बार मेयर चुनाव टलने को लेकर आप के विधायक सड़कों पर उतरे और बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे.
AAP ने ढोल मंजीरे बजाकर किया प्रदर्शन
बता दें कि सुरक्षा कारणों से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय से कुछ दूरी पर बैरिकेड लगाकर सभी प्रदर्शनकारी पार्षदों व पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया है. तब से आप कार्यकर्ता ढोल मंजीरे आदि लेकर वहां प्रदर्शन करने लगे और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जल्द वोटिंग करवाने और एल्डरमैन को मत डालने से रोकने की मांग रखी है. वहीं, इस मामले पर बुधवार को सुनवाई होगी.
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कोर्ट में हमने दो मांगें रखी हैं
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली वालों ने एमसीडी के अंदर आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया, लेकिन भाजपा की गंदी राजनीति के कारण एमसीडी हमारी सरकार नहीं बनने दे रही है. आम आदमी पार्टी अपने लीडर ऑफ द हाउस और मेयर प्रत्याशी के जरिए सुप्रीम कोर्ट गई है. कोर्ट में हमने दो बड़ी मांगे रखीं हैं. उन्होंने कहा कि पहली मांग टाइम बाउंड मैनर में जल्द से जल्द मेयर का चुनाव कराकर एमसीडी में सरकार बनाने की है,जबकि दूसरी मांग एल्डरमैन को संविधान के आर्टिकल और डीएमसी एक्ट के सेक्शन 3 के तहत वोटिंग का अधिकार नहीं है. ऐसे में उनको वोट डालने से रोका जाए. इन्हीं मांगों को लेकर तमाम पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं.
ये भी पढ़ें: JEE Mains Session 1 Result 2023 Updates : 5 दिन में आ गया जेईई मेन का रिजल्ट, 5 सवाल ड्रॉप
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एमसीडी के अंदर शासन था, जो कि मार्च 2022 में ही खत्म हो चुका है. ऐसे में उनको कोई नैतिक हक नहीं है कि वह एमसीडी पर कब्जा करे. एमसीडी को विकेंद्रीकरण और अन्य कामों के बहाने से केंद्र सरकार के अधीन डाल दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एमसीडी पर कब्जा कर रखा था, लेकिन अब दिल्ली वालों ने एमसीडी के अंदर आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया और 134 पार्षद जिताकर भेजे, लेकिन उसके बावजूद भाजपा की गंदी राजनीति के कारण एमसीडी के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बन पा रही है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी दादागिरी-गुंडागर्दी करके मनोनीत पार्षदों का वोट डलवाना चाहती है.
ये भी पढ़ें: MCD Mayor Election Postponed: BJP और AAP नेता आज एक दूसरे के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन