ETV Bharat / state

राम रहीम की पैरोल पर भड़की AAP सांसद स्वाति मालीवाल, संसद में उठाएगी मसला

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2024, 5:44 PM IST

Ram Rahim To Leave Jail Again : आम आम पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल ने राम रहीम की 50 दिन की पैरोल को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा है.

AAP सांसद स्वाति मालीवाल
AAP सांसद स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली: रेप और हत्या के मामले में सजा काट रहे राम रहीम की 50 दिन की पैरोल मिलने पर आम आम पार्टी की राज्यसभा सांसद व दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने सख्त ऐतराज जताया है. उन्होंने इसको लेकर हरियाणा सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को वह संसद में उठाएंगी.

  • एक बार फिर गुरमीत राम रहीम को 50 दिन की पैरोल दे दी गई। हरियाणा सरकार चोरी छिपे इसको संरक्षण दे रही है ?

    सिर्फ़ चंद वोट बटोरने के लिए पूरे देश की बेटियों को कुएँ में धकेलने को उतारू है सरकार?

    जिस वक्त नारी के सम्मान के लिए युद्ध करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की…

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 19, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर हैडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''एक बार फिर गुरमीत राम रहीम को 50 दिन की पैरोल दे दी गई. हरियाणा सरकार चोरी छिपे इसको संरक्षण दे रही है. सिर्फ चंद वोट बंटोरने के लिए हरियाणा सरकार पूरे देश की बेटियों को कुएं में धकेलने को उतारू है." उन्होंने आगे लिखा कि जिस वक्त नारी के सम्मान के लिए युद्ध करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरा देश कर रहा है. उस समय इस बलात्कारी व हत्यारे को आज़ाद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: न झुके, न डरे... हमें अपनी टीम पर गर्व है..., पढ़ें, स्वाति मालीवाल से खास बातचीत

बता दें, 5 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सदस्य के तौर पर स्वाति मालीवाल का नाम घोषित किया था. वह AAP की पहली महिला सांसद हैं. स्वाति को साल 2015 में दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. बतौर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष उन्होंने एसिड अटैक, यौन उत्पीड़न और महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान निकालने के लिए पहल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महिलाओं के कल्याण और उनके अधिकारों के लिए किए गए उनके प्रयासों के चलते आज वो भारत में सामाजिक एक्टिविज्म के क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख चेहरों में से एक हैं.

नई दिल्ली: रेप और हत्या के मामले में सजा काट रहे राम रहीम की 50 दिन की पैरोल मिलने पर आम आम पार्टी की राज्यसभा सांसद व दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने सख्त ऐतराज जताया है. उन्होंने इसको लेकर हरियाणा सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को वह संसद में उठाएंगी.

  • एक बार फिर गुरमीत राम रहीम को 50 दिन की पैरोल दे दी गई। हरियाणा सरकार चोरी छिपे इसको संरक्षण दे रही है ?

    सिर्फ़ चंद वोट बटोरने के लिए पूरे देश की बेटियों को कुएँ में धकेलने को उतारू है सरकार?

    जिस वक्त नारी के सम्मान के लिए युद्ध करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की…

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 19, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर हैडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''एक बार फिर गुरमीत राम रहीम को 50 दिन की पैरोल दे दी गई. हरियाणा सरकार चोरी छिपे इसको संरक्षण दे रही है. सिर्फ चंद वोट बंटोरने के लिए हरियाणा सरकार पूरे देश की बेटियों को कुएं में धकेलने को उतारू है." उन्होंने आगे लिखा कि जिस वक्त नारी के सम्मान के लिए युद्ध करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरा देश कर रहा है. उस समय इस बलात्कारी व हत्यारे को आज़ाद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: न झुके, न डरे... हमें अपनी टीम पर गर्व है..., पढ़ें, स्वाति मालीवाल से खास बातचीत

बता दें, 5 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सदस्य के तौर पर स्वाति मालीवाल का नाम घोषित किया था. वह AAP की पहली महिला सांसद हैं. स्वाति को साल 2015 में दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. बतौर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष उन्होंने एसिड अटैक, यौन उत्पीड़न और महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान निकालने के लिए पहल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महिलाओं के कल्याण और उनके अधिकारों के लिए किए गए उनके प्रयासों के चलते आज वो भारत में सामाजिक एक्टिविज्म के क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख चेहरों में से एक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.