नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान आंदोलन कर रहे किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील भी की.
आंदोलनजीवी शब्द पर शुरू हुई राजनीति
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को आंदोलन खत्म कर देना चाहिए. उन्हें कानूनों से जो भी दिक्कत है उसमें संशोधन कर दिया जाएगा. इसी दौरान पीएम ने आंदोलनजीवी शब्द का जिक्र भी किया. अब इस शब्द को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी को भाषणजीवी बता दिया.
-
170 किसान आंदोलन में शहीद हो गए वो कड़कती ठंड में पानी की बौछारें ओर आँसू गैस के गोले झेल रहे हैं भाजपा के नेता अन्नदाताओं को आतंकवादी ओर ख़लिस्तानी बोल कर अपमानित कर रहे हैं और आज हमारे भाषण वीर प्रधानमंत्री ने किसानो को आन्दोलन जीवी कह कर उनका मज़ाक़ उड़ाया #भाषणजीवीPM
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">170 किसान आंदोलन में शहीद हो गए वो कड़कती ठंड में पानी की बौछारें ओर आँसू गैस के गोले झेल रहे हैं भाजपा के नेता अन्नदाताओं को आतंकवादी ओर ख़लिस्तानी बोल कर अपमानित कर रहे हैं और आज हमारे भाषण वीर प्रधानमंत्री ने किसानो को आन्दोलन जीवी कह कर उनका मज़ाक़ उड़ाया #भाषणजीवीPM
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 8, 2021170 किसान आंदोलन में शहीद हो गए वो कड़कती ठंड में पानी की बौछारें ओर आँसू गैस के गोले झेल रहे हैं भाजपा के नेता अन्नदाताओं को आतंकवादी ओर ख़लिस्तानी बोल कर अपमानित कर रहे हैं और आज हमारे भाषण वीर प्रधानमंत्री ने किसानो को आन्दोलन जीवी कह कर उनका मज़ाक़ उड़ाया #भाषणजीवीPM
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 8, 2021
उन्हें ट्वीट कर लिखा-
170 किसान आंदोलन में शहीद हो गए, वो कड़कती ठंड में पानी की बौछारें ओर आंसू गैस के गोले झेल रहे हैं. भाजपा के नेता अन्नदाताओं को आतंकवादी और खालिस्तानी बोलकर अपमानित कर रहे हैं और आज हमारे भाषण वीर प्रधानमंत्री ने किसानों को आन्दोलन जीवी कहकर उनका मजाक उड़ाया. #भाषणजीवीPM
आम आदमी पार्टी के अलावा अन्य विपक्षी दलों के नेता प्रधानमंत्री द्वारा बोले गए इस शब्द पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.