नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और ईडी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तथाकथित शराब घोटाले को लेकर पिछले एक साल से ईडी लगातार छानबीन कर रही है. कभी ईडी के अधिकारी कहते हैं 100 करोड़ का घोटाला है तो कभी हजारों करोड़ का घोटाला बताते हैं. संजय सिंह ने कहा कि जो घोटाला दिल्ली के अंदर हुआ ही नहीं है,उसकी ईडी जांच कर रही है. गवाहों को डरा धमका कर स्टेटमेंट लिखवाई जा रही है.
ईडी को अपने हाथों में लेकर घूम रहे पीएम: सिंह ने कहा कि किस तरह से ईडी ने मनीष सिसोदिया को झूठे आरोपों में जेल में बंद कर दिया है. कई बार ईडी ने कहा सिसोदिया ने सबूत मिटाने के लिए फोन को तोड़ दिया है. ईडी ने चार्जशीट में मेरा भी नाम दिया. जब मैंने ईडी को नोटिस दिया तो कहा गलती हो गई. ईडी एक्सटॉर्शन का काम कर रही है. प्रधानमंत्री ईडी को अपने हाथों में लेकर घूम रहे हैं. भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते थे, लेकिन ईडी के द्वारा धन उगाई किया जा रहा है.
ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर गिरफ्तारी: AAP नेता ने पेपर दिखाते हुए कहा कि पीएम मोदी के आने के बाद ईडी लगातार एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट बन गया है. यह बात मैं नहीं सीबीआई का रही है. सीबीआई ने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को 5 करोड़ रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है. दिल्ली शराब घोटाले में एक आरोपी को बचाने के मामले में असिस्टेंट डायरेक्टर ने पांच करोड़ रुपए रिश्वत ली. सीबीआई ने उसे रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी अमनदीप दल के पिता से ये रिश्वत ली गई थी. ईडी लोगों को गुमराह कर रही है.
ये भी पढ़ें: