ETV Bharat / state

एमसीडी में आप की सरकार बनने के बाद आधुनिक गौशालाओं का कराएंगे निर्माण: सौरभ भारद्वाज - दिल्ली लेटेस्ट न्यूज

दिल्ली में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली में आवारा पशुओं की तादाद बहुत ज्यादा है. हम निगम में आने के बाद गायों के लिए गौशालाओं का निर्माण करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बंदरों और स्ट्रीट डॉग्स की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में काम करने की भी बात कही.

aap mla saurabh bhardwaj
aap mla saurabh bhardwaj
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 12:37 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में आप विधायक सौरभ भारद्वाज (aap mla saurabh bhardwaj) ने एमसीडी चुनाव को देखते हुए दिल्लीवासियों की समस्याओं को सुलझाने का दावा किया है. दरअसल, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में आवारा पशुओं की तादाद बहुत ज्यादा है. देखा जाता है कि भोजन की तलाश में गाय कूड़ा खा रही हैं. उन्होंने कहा कि हम निगम में आने के बाद गायों के लिए आधुनिक गौशालाओं का निर्माण कराएंगे जहां उन्हें अच्छा चारा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा की दिल्ली में एमसीडी द्वारा बंदरों की नसबंदी किए जाने के बावजूद इनकी तादाद बहुत बढ़ गई है. ये बंदर कभी किसी के घर में घुस जाते हैं तो कभी किसी पानी की टंकी में. एमसीडी में आप की सरकार बनने के बाद बंदरों को असोला भाटी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में रिलीज किया जाएगा और उन्हें उनके नेचुरल हैबिटेट में रखा जाएगा.

आप विधायक सौरभ भारद्वाज

बी इंडियन, अडॉप्ट इंडियन मुहिम की शुरुआत

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दिल्ली में स्ट्रीट डॉग्स की वजह से लोगों को सड़क पर चलने में डर लगता है. कई बार स्ट्रीट डॉग्स उन पर हमला कर देते हैं. लेकिन जहां कई पशु प्रेमी जहां इनके पक्ष में होते हैं तो वहीं कुछ लोग इन्हें हटाने की मांग करते हैं. लेकिन हम इन्हें हटा नहीं रहे हैं. एमसीडी में आप की सरकार बनने के बाद स्ट्रीट डॉग्स के लिए मुहिम चलाई जाएगी, जिसके लिए कई एनजीओ को जोड़ा जाएगा. इस मुहिम में हम स्ट्रीट डॉग्स को गोद लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे. इन एनजीओ को एमसीडी पैसा देगी. इससे स्ट्रीट डॉग्स से लोग बिना डरे सड़क पर चल सकेंगे.

यह भी पढ़ें-MCD Election: AAP ने विधानसभा स्तर पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए, विभिन्न वार्डों में करेंगे पदयात्रा

उन्होंने कहा कि मैं देशी नस्ल के कुत्तों को गोद लेने के लिए आज एक मुहिम शुरू कर रहा हूं. बी इंडियन, अडॉप्ट इंडियन डॉग्स. लोगों को देशी नस्ल के कुत्तों को भी पालना चाहिए. बता दें कि इस बार एमसीडी चुनाव में बाजपा और आप की सीधी टक्कर मानी जा रही है. जहां भाजपा निगम में चौथी बार काबिज होने के लिए मैदान में उतर चुकी है, वहीं आम आदमी पार्टी निगम में पहली बार एंट्री पाने के लिए बेताब है.

नई दिल्ली: राजधानी में आप विधायक सौरभ भारद्वाज (aap mla saurabh bhardwaj) ने एमसीडी चुनाव को देखते हुए दिल्लीवासियों की समस्याओं को सुलझाने का दावा किया है. दरअसल, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में आवारा पशुओं की तादाद बहुत ज्यादा है. देखा जाता है कि भोजन की तलाश में गाय कूड़ा खा रही हैं. उन्होंने कहा कि हम निगम में आने के बाद गायों के लिए आधुनिक गौशालाओं का निर्माण कराएंगे जहां उन्हें अच्छा चारा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा की दिल्ली में एमसीडी द्वारा बंदरों की नसबंदी किए जाने के बावजूद इनकी तादाद बहुत बढ़ गई है. ये बंदर कभी किसी के घर में घुस जाते हैं तो कभी किसी पानी की टंकी में. एमसीडी में आप की सरकार बनने के बाद बंदरों को असोला भाटी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में रिलीज किया जाएगा और उन्हें उनके नेचुरल हैबिटेट में रखा जाएगा.

आप विधायक सौरभ भारद्वाज

बी इंडियन, अडॉप्ट इंडियन मुहिम की शुरुआत

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दिल्ली में स्ट्रीट डॉग्स की वजह से लोगों को सड़क पर चलने में डर लगता है. कई बार स्ट्रीट डॉग्स उन पर हमला कर देते हैं. लेकिन जहां कई पशु प्रेमी जहां इनके पक्ष में होते हैं तो वहीं कुछ लोग इन्हें हटाने की मांग करते हैं. लेकिन हम इन्हें हटा नहीं रहे हैं. एमसीडी में आप की सरकार बनने के बाद स्ट्रीट डॉग्स के लिए मुहिम चलाई जाएगी, जिसके लिए कई एनजीओ को जोड़ा जाएगा. इस मुहिम में हम स्ट्रीट डॉग्स को गोद लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे. इन एनजीओ को एमसीडी पैसा देगी. इससे स्ट्रीट डॉग्स से लोग बिना डरे सड़क पर चल सकेंगे.

यह भी पढ़ें-MCD Election: AAP ने विधानसभा स्तर पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए, विभिन्न वार्डों में करेंगे पदयात्रा

उन्होंने कहा कि मैं देशी नस्ल के कुत्तों को गोद लेने के लिए आज एक मुहिम शुरू कर रहा हूं. बी इंडियन, अडॉप्ट इंडियन डॉग्स. लोगों को देशी नस्ल के कुत्तों को भी पालना चाहिए. बता दें कि इस बार एमसीडी चुनाव में बाजपा और आप की सीधी टक्कर मानी जा रही है. जहां भाजपा निगम में चौथी बार काबिज होने के लिए मैदान में उतर चुकी है, वहीं आम आदमी पार्टी निगम में पहली बार एंट्री पाने के लिए बेताब है.

Last Updated : Nov 17, 2022, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.