नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के जाफराबाद स्कूल की छत का हिस्सा गिरने के मामले को लेकर शाहदरा जिला के कृष्णा नगर विधानसभा के विधायक एस. के बग्गा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
बग्गा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्कूल को सही ढंग से नहीं चला पा रहा है. हाईकोर्ट भी कह चुका है कि नगर निगम अगर स्कूल नहीं चला पा रहा है तो वह स्कूल दिल्ली सरकार के हवाले करके देखें.
'बिल्डिंग की नहीं हो रही रिपेयरिंग'
बग्गा ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्कूल की बिल्डिंग वर्षों पुरानी हो गई है. बिल्डिंग की रिपेयरिंग नहीं की जा रही है. इस बात की जांच होनी चाहिए कि स्कूल रिपेयरिंग के नाम पर कितना भ्रष्टाचार हुआ है.
गौरतलब है कि सोमवार को जाफराबाद एमसीडी स्कूल की पांचवी कक्षा की छत का बड़ा हिस्सा उस वक्त गिर गया जब स्कूल में क्लास चल रही थी. गनीमत रही कि मलवे के चपेट में बच्चें नहीं आए, हादसे में 2 बच्चों को मामूली चोट आई.