नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक पार्टियों के दावों के बीच आप विधायक मुकेश अहलावत ने भी एमसीडी में प्रचंड बहुमत का दावा किया है. आप विधायक ने साफ सफाई और कूड़े के पहाड़ के मुद्दे पर कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी 230 सीटों के साथ एमसीडी, सत्ता में काबिज होने जा रही है.
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिहाज से विशेष व्यवस्थाओं का भी इंतजाम किया गया है. मतदान के दौरान सभी पार्टियों द्वारा अभी से ही अपनी जीत का दावा किया जा रहा है. इसी फेहरिस्त में सुल्तानपुर माजरा विधानसभा से आप विधायक मुकेश अहलावत ने एमसीडी चुनाव में आप पार्टी की भारी बहुमत से जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव गली मोहल्ले का चुनाव है. इस चुनाव में साफ-सफाई का विशेष मुद्दा रहता है, इसलिए यह चुनाव सफाई के मुद्दे पर लड़ा गया है.
कूड़े के पहाड़ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सबसे पहले कूड़े के पहाड़ को समाप्त करने की दिशा में काम करेगी. इसके अलावा आप पार्टी में उठे टिकट बंटवारे के दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विधायक ने कहा कि यह सब भाजपा की साजिश थी कि आप पार्टी को जीतने से रोका जाए, लेकिन इस चुनाव में आप पार्टी प्रचंड बहुमत से एमसीडी की सत्ता में काबिज हो रही है. उन्होंने कहा कि इस बार आप पार्टी एमसीडी में 230 पाएगी.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में किसानों ने की महापंचायत, 8 दिसंबर को डीएम ऑफिस का करेंगे घेराव
गौरतलब है कि दिल्ली में 250 निगम सीटों पर 1.46 करोड़ मतदाताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए वोट किया. एमसीडी चुनाव के लिए कुल 13,638 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसमें सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी खास इंतजाम किए गए. एमसीडी में कुल 1349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गया है. जिसका फैसला आगामी 7 दिसंबर को आएगा.
ये भी पढ़ें : महिलाओं को टिकट देना इस्लाम के खिलाफ है : शाही इमाम