ETV Bharat / state

झूठ का सहारा लेकर लोगों को गुमराह कर रहे गौतम गंभीर : कुलदीप कुमार - mla kuldeep kumar

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट के निरीक्षण करने और कूड़े के पहाड़ को लेकर किये गए दावे पर कोंडली विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि सांसद गौतम गंभीर झूठ का सहारा लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

kuldeep kumar
कुलदीप कुमार
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 1:16 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर आज गाज़ीपुर लैंडफिल साइट का निरीक्षण करने पहुंचें थे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने दावा किया की कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई लगभग 40 फ़ीट कम हुई है. अब इस पूरे मामले पर कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है.


झूठ बोल रहे गौतम गंभीर

जारी किए गए बयान में कुलदीप कुमार ने कहा है की पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया है. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने ट्वीट किया था और कहा था कि हमने इसकी उंचाई को 40 फिट कम कर दिया. उन्होंने कहा कि 'मैं वहां खुद सभी स्थानीय लोगों के साथ पहुंचा था और एमसीडी के वहीं अधिकारी आज उनके साथ गए हैं, जो उस दिन भी पहुंचे थे और जहां उनके झूठ का पर्दाफांश किया गया था. जहां जाकर यह पता लगा कि उन्होंने न उस साइट पर काम किया है और न उंचाई कम करने का कार्य किया है, बल्कि उसके साइड में जो रोड था, उसको चौड़ा करके उसके कूड़े को उठा कर पीछे बी- ब्लॉक के रेजिडेंस इलाकें के पास फेंक दिया गया है.


गुपचुप तरीके से पहुंचे सांसद

कोंडली से AAP के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा अगर वो मुझे भी इसकी जानकारी देते तो मैं निश्चित तौर पर वहां पहुंचता और पहुंचकर उन्हें वहां का प्रतिनिधि होने के नाते उनको बताता कि वहां के लोगों का दर्द क्या है. वहां के लोगों की पीड़ा क्या है. लेकिन वो वहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बिना बताए चुपचाप पहुंच गए.

6 सवालों का जवाब दे सांसद :

कुलदीप मोनू ने गाज़ीपुर लैंडफिल साइट को लेकर सांसद गौतम गंभीर से 6 सवाल भी पूछे है जो निम्नलिखित है:

1. पिछलें 15 सालों से बीजेपी की एमसीडी में सरकार है, उन 15 सालों में भाजपा ने इस कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए?

2. अभी जिस कूड़े के पहाड़ को 40 फिट कम करने की बात कही जा रही है, वो 40 फीट ऊंचाई की बात है, 40 फीट चौड़ाई की बात है या कुल मिलाकर 40 फिट एरिया की बात है, इस बात को गौतम गंभीर जी साफ करें ?

3- अभी तक इस साइट पर कितनी मशीनें लगाई गई है, उन मशीनों में कितना कूड़ा रिसाइकिल किया जा रहा है...?

4- कूड़े से जो राख बन रही है, आपने किस एजेंसी के साथ यह एमओयू साइन किया है, यह कूड़ा एजेंसी को कब से दिया जा रहा है ?

5 -इस लैंडफिल साइड पर जो 2600 टन कूड़ा हर रोज आता हैं, वो अब कहां जा रहा है ?

6 - इस कूड़े के पहाड़ को हटने में कितना समय लगेगा ?

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर आज गाज़ीपुर लैंडफिल साइट का निरीक्षण करने पहुंचें थे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने दावा किया की कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई लगभग 40 फ़ीट कम हुई है. अब इस पूरे मामले पर कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है.


झूठ बोल रहे गौतम गंभीर

जारी किए गए बयान में कुलदीप कुमार ने कहा है की पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया है. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने ट्वीट किया था और कहा था कि हमने इसकी उंचाई को 40 फिट कम कर दिया. उन्होंने कहा कि 'मैं वहां खुद सभी स्थानीय लोगों के साथ पहुंचा था और एमसीडी के वहीं अधिकारी आज उनके साथ गए हैं, जो उस दिन भी पहुंचे थे और जहां उनके झूठ का पर्दाफांश किया गया था. जहां जाकर यह पता लगा कि उन्होंने न उस साइट पर काम किया है और न उंचाई कम करने का कार्य किया है, बल्कि उसके साइड में जो रोड था, उसको चौड़ा करके उसके कूड़े को उठा कर पीछे बी- ब्लॉक के रेजिडेंस इलाकें के पास फेंक दिया गया है.


गुपचुप तरीके से पहुंचे सांसद

कोंडली से AAP के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा अगर वो मुझे भी इसकी जानकारी देते तो मैं निश्चित तौर पर वहां पहुंचता और पहुंचकर उन्हें वहां का प्रतिनिधि होने के नाते उनको बताता कि वहां के लोगों का दर्द क्या है. वहां के लोगों की पीड़ा क्या है. लेकिन वो वहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बिना बताए चुपचाप पहुंच गए.

6 सवालों का जवाब दे सांसद :

कुलदीप मोनू ने गाज़ीपुर लैंडफिल साइट को लेकर सांसद गौतम गंभीर से 6 सवाल भी पूछे है जो निम्नलिखित है:

1. पिछलें 15 सालों से बीजेपी की एमसीडी में सरकार है, उन 15 सालों में भाजपा ने इस कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए?

2. अभी जिस कूड़े के पहाड़ को 40 फिट कम करने की बात कही जा रही है, वो 40 फीट ऊंचाई की बात है, 40 फीट चौड़ाई की बात है या कुल मिलाकर 40 फिट एरिया की बात है, इस बात को गौतम गंभीर जी साफ करें ?

3- अभी तक इस साइट पर कितनी मशीनें लगाई गई है, उन मशीनों में कितना कूड़ा रिसाइकिल किया जा रहा है...?

4- कूड़े से जो राख बन रही है, आपने किस एजेंसी के साथ यह एमओयू साइन किया है, यह कूड़ा एजेंसी को कब से दिया जा रहा है ?

5 -इस लैंडफिल साइड पर जो 2600 टन कूड़ा हर रोज आता हैं, वो अब कहां जा रहा है ?

6 - इस कूड़े के पहाड़ को हटने में कितना समय लगेगा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.