नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी विधायक दुर्गेश पाठक केजरीवाल मॉडल को पेश करने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले ग्लोबल समिट में हिस्सा लेंगे. समिट में वह दिल्ली में केजरीवाल सरकार के मॉडल को पेश करेंगे, जिसे दुनिया के 85 देश के प्रतिनिधि समझेंगे. ग्लोबल समिट में प्रतिष्ठित शहरों के कामों की चर्चा होगी, जिसमें दिल्ली के शिक्षा, चिकित्सा व अन्य बेहतर कार्यों को विश्व पटल पर रखा जाएगा.
दरअसल, यूरोपियन यूनियन और अमेरिकी सरकार की ओर से ग्लोबल समिट का आयोजन कराया जाता है. यह आयोजन इस बार 19 से 21 सितंबर तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में होगा. इसमें विश्व के 85 देश के प्रतिनिधि शामिल होंगे. तीन दिवसीय इस ग्लोबल समिट में विश्व के प्रतिष्ठित शहरों में हुए बेहतर कार्यों पर चर्चा की जाएगी, जिससे विभिन्न देश के प्रतिनिधि, कार्यों की जानकारी हासिल कर अपने-अपने देश में काम करेंगे.
-
दुनिया के मंच पर एक बार फिर मचेगी Kejriwal Model की धूम 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇺🇸 America में Global Summit में "Kejriwal Model of Governance" के बारे में बताएंगे AAP MLA @ipathak25
🌍 Global Summit में 85 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
देश को गौरवान्वित कर रहा है मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal का… pic.twitter.com/2QgVllL7eB
">दुनिया के मंच पर एक बार फिर मचेगी Kejriwal Model की धूम 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) September 17, 2023
🇺🇸 America में Global Summit में "Kejriwal Model of Governance" के बारे में बताएंगे AAP MLA @ipathak25
🌍 Global Summit में 85 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
देश को गौरवान्वित कर रहा है मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal का… pic.twitter.com/2QgVllL7eBदुनिया के मंच पर एक बार फिर मचेगी Kejriwal Model की धूम 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) September 17, 2023
🇺🇸 America में Global Summit में "Kejriwal Model of Governance" के बारे में बताएंगे AAP MLA @ipathak25
🌍 Global Summit में 85 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
देश को गौरवान्वित कर रहा है मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal का… pic.twitter.com/2QgVllL7eB
समिट में आप विधायक हिस्सा लेने जाएंगे और दिल्ली में हुए बेहतर कार्यों और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल को प्रस्तुत करेंगे. इस बात से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक में खुशी की लहर है. इसके लेकर आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की है.
आम आदमी पार्टी के 'एक्स' हैंडल से पोस्ट किया गया, 'दुनिया के मंच पर एक बार फिर मचेगी केजरीवाल मॉडल की धूम. अमेरिका के ग्लोबल समिट में केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस के बारे में बताएंगे आप एमएलए दुर्गेश पाठक. देश को गौरवान्वित कर रहा है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मॉडल. ग्लोबल समिट में भाग लेने अमेरिका जाएंगे दिल्ली के विधायक और आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक.'
यह भी पढ़ें-Airport Express Line के एक्सटेंशन उद्घाटन में CM केजरीवाल को नहीं बुलाने पर छलका AAP का दर्द
यह भी पढ़ें-दिल्ली के RML अस्पताल में ट्रांसजेंडर्स के लिए शुरू हुई ओपीडी सेवा