ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ने कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार के कदम को सराहाः आतिशी - आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता आतिशी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा प्रधानमंत्री ने हाल ही में कोरोना की रोकथाम को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ की गई बैठक में दिल्ली में उठाए गए कदमों की सराहना की.

atishi press conference
आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 8:49 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी प्रवक्ता और विधायक आतिशी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना की रोकथाम को लेकर दिल्ली सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में दिल्ली में उठाए गए कदमों की सराहना की और कोरोना को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली मॉडल को पूरे देश में लागू करने की बात कही.

पीएम के बयान को लेकर आतिशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए जो कदम उठाए गए हैं, वह पूरे देश में उठाए जाएं, इसको लेकर प्रधानमंत्री ने अपनी बैठक के दौरान होम आइसोलेशन और दूसरा अग्रेसिव टेस्टिंग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मॉडल को पूरा देश पहचान रहा है और इसके फायदों को देखते हुए ही प्रधानमंत्री ने भी इन कदमों को पूरे देश में उठाने की बात कही है. यह हमारे लिए खुशी की बात है.

यह भी पढ़ेंः-नाइट कर्फ्यू के दौरान मेयर जयप्रकाश ने किया सदर बाजार का निरीक्षण

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना कंट्रोल के लिए होम आइसोलेशन, दूसरा अग्रेसिव टेस्टिंग और तीसरा कंटेनमेंट, माइक्रो कंटेनमेंट जोन की शुरुआत की गई. दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्टिंग की गई, जहां मौजूदा समय में देशभर में 13 लाख टेस्टिंग हो रही है, वहीं केवल राजधानी दिल्ली में रोजाना एक लाख टेस्ट करवाए जा रहे हैं.

आतिशी ने बताया कि देश में पहला कंटेनमेंट जोन दिल्ली के दिलशाद गार्डन में बनाया गया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कम होने के चलते देशभर में चिंता है. राज्यों से खबर आ रही है कि उनके यहां वैक्सीन के डोज खत्म हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार क्यों दूसरे देशों में वैक्सीन एक्सपोर्ट कर रही है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा अपने देश में लोगों को वैक्सीन लगाएं.

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी प्रवक्ता और विधायक आतिशी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना की रोकथाम को लेकर दिल्ली सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में दिल्ली में उठाए गए कदमों की सराहना की और कोरोना को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली मॉडल को पूरे देश में लागू करने की बात कही.

पीएम के बयान को लेकर आतिशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए जो कदम उठाए गए हैं, वह पूरे देश में उठाए जाएं, इसको लेकर प्रधानमंत्री ने अपनी बैठक के दौरान होम आइसोलेशन और दूसरा अग्रेसिव टेस्टिंग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मॉडल को पूरा देश पहचान रहा है और इसके फायदों को देखते हुए ही प्रधानमंत्री ने भी इन कदमों को पूरे देश में उठाने की बात कही है. यह हमारे लिए खुशी की बात है.

यह भी पढ़ेंः-नाइट कर्फ्यू के दौरान मेयर जयप्रकाश ने किया सदर बाजार का निरीक्षण

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना कंट्रोल के लिए होम आइसोलेशन, दूसरा अग्रेसिव टेस्टिंग और तीसरा कंटेनमेंट, माइक्रो कंटेनमेंट जोन की शुरुआत की गई. दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्टिंग की गई, जहां मौजूदा समय में देशभर में 13 लाख टेस्टिंग हो रही है, वहीं केवल राजधानी दिल्ली में रोजाना एक लाख टेस्ट करवाए जा रहे हैं.

आतिशी ने बताया कि देश में पहला कंटेनमेंट जोन दिल्ली के दिलशाद गार्डन में बनाया गया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कम होने के चलते देशभर में चिंता है. राज्यों से खबर आ रही है कि उनके यहां वैक्सीन के डोज खत्म हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार क्यों दूसरे देशों में वैक्सीन एक्सपोर्ट कर रही है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा अपने देश में लोगों को वैक्सीन लगाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.