नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते हुए डेंगू के मामलों के लिए भाजपा-शासित MCD जिम्मेदार है और पूरी तरह से फेल साबित हुई है. भाजपा के नेता दिल्ली वालों की जान से खेल रहे हैं. डेंगू-मलेरिया से लड़ने की दवाई-मशीन के बजट को अपनी जेब में डाल लिया है.
भाजपा शासित MCD ने अक्टूबर तक डेंगू से लड़ने की दवाई नहीं खरीदी. इसके अलावा MCD ने दिल्ली में डेंगू को रोकने के लिए कोई कदम समय से नहीं उठाया है, उसका खामियाजा दिल्ली वालों को भुगतना पड़ रहा है. एंटी मलेरिया विभाग में करीब 70 फीसदी से ज्यादा पद खाली हैं और वार्डों में फॉगिंग मशीन नहीं हैं. उन्होंने पूछा कि भाजपा दिल्ली से किस बात का बदला ले रही है.
AAP विधायक आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पिछले 15 साल से भाजपा शासित MCD के भ्रष्टाचार और कुशासन की वजह से दिल्ली वाले परेशान हैं. MCD द्वारा लगातार की जा रही उगाही और MCD के नॉन परफॉर्मेंस ने दिल्ली को कूड़ेदान बना दिया है जिससे दिल्ली वाले परेशान हैं. BJP के मिस-गवर्नेंस, भ्रष्टाचार की वजह से आज दिल्ली वालों की जान पर बन आई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित MCD की DMC एक्ट के तहत मलेरिया-डेंगू की रोकथाम जिम्मेदारी है, लेकिन MCD ने अपनी जिम्मेदारी से हाथ धो दिया है. MCD ने दिल्ली में डेंगू को रोकने के लिए एक भी कदम समय से नहीं उठाया है और उसका खामियाजा आज दिल्ली वालों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रोज डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. BJP बताए कि डेंगू के केस रोकने को लेकर MCD क्या कर रही है.
ये भी पढ़ें- झुग्गी वालों को लगता है 'झुग्गी सम्मान यात्रा' सिर्फ चुनावी स्टंट
आतिशी ने कहा कि एक आज ऐसा व्यक्ति बता दें, जिनके घर में इस सीजन में मच्छरों की जांच करने के लिए MCD वाले आए हों. आपको एक भी ऐसा इंसान नहीं मिलेगा. MCD की दूसरी जिम्मेदारी है दिल्ली की हर कॉलोनी और इलाके में फागिंग करने की, जिससे अगर मच्छर कहीं पनप जाएं तो फॉगिंग के द्वारा मार दिए जाएं. हालांकि इस समय ना के बराबर फॉगिंग पूरी दिल्ली में हो रही है. इन दोनों कामों को करने के लिए MCD में पूरा एंटी मलेरिया विभाग है.
उन्होंने बताया कि MCD में हर वार्ड के लिए 10 से 15 ब्रिडिंग चेकर होना अनिवार्य है. MCD में BJP ने जितना कुशासन और भ्रष्टाचार की वजह से एंटी मलेरिया विभाग में करीब 70 फीसदी से ज्यादा पद खाली हैं. एंटी मलेरिया विभाग में लोग ही नहीं हैं, जो MCD की इस जिम्मेदारी को निभा सकें और दिल्ली वालों को डेंगू से बचा सकें.
ये भी पढ़ें- डेंगू के डंक से अब इस तरह बचेंगे दिल्लीवासी
विधायक ने कहा कि अगर दिल्ली को डेंगू से बचाना है तो हर वार्ड में कम से कम एक फॉगिंग मशीन की आवश्यकता है, लेकिन MCD के पास वार्डों के लिए पर्याप्त फॉगिंग मशीन नहीं हैं. BJP शासित तीनों MCD जवाब दें कि उनके हर वार्ड में फॉगिंग मशीन क्यों नहीं है?
मशीनों के लिए जो पैसा बजट में आवंटित किया जाता है, वह पैसा कहां गया. साउथ MCD में 104 वार्ड हैं, लेकिन वहां पर सिर्फ 16 फॉगिंग मशीन हैं. इतनी कम मशीन कैसे 104 वार्ड में फॉगिंग करेंगी. इसका ही नतीजा है कि दिल्ली में दिन प्रतिदिन डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि MCD की जिम्मेदारी होती है अप्रैल महीने में डेंगू और मलेरिया के मच्छरों से निपटने के लिए दवाई खरीदने की. जब डोमेस्टिक ब्रिडिंग चेकर डोर टू डोर जाते हैं तो घरों में उसका छिड़काव करते हैं. SDMC ने अप्रैल में खरीदी जाने वाली दवा को सितंबर में जाकर खरीदा है. नॉर्थ MCD और EDMC ने अक्टूबर तक डेंगू के खिलाफ जिस दवा की जरूरत है, वह नहीं खरीदी है. SDMC के पास डेंगू के खिलाफ लड़ने के लिए पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं, जिन्हें घर-घर जाकर चैक करना होता है. इसके अलावा BJP शासित MCD के पास फॉगिंग की मशीन भी नहीं हैं. तीसरा डेंगू मलेरिया के मच्छरों के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली दवा भी MCD पास नहीं है.
ये भी पढ़ें- प्रदूषण को रोकने में पिछड़ी तीनों निगम, त्योहारी सीजन में दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली
आतिशी ने कहा कि BJP शासित MCD की तीन इतनी बड़ी गलतियों को क्रिमिनल नेगलिजेंस के तहत आना चाहिए. जिसकी वजह से आज दिल्ली वालों को डेंगू का प्रकोप सहना पड़ रहा है. BJP नेता जवाब दें कि दिल्ली वालों ने ऐसा क्या गुनाह कर दिया कि आप दिल्ली वालों की जान से खेल रहे हैं. डेंगू-मलेरिया से लड़ने की दवाई-मशीन के बजट को अपनी जेब में डाल लिया. इसके अलावा एंटी मलेरिया विभाग रिक्त पद भी नहीं भरे. यही कारण है कि भाजपा के भ्रष्टाचार और कुशासन की वजह से दिल्ली वालों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.