नई दिल्ली. दिल्ली हिंसा के पीड़ितों ने AAP विधायक और वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान से मुलाकात की, जहां उन्होंने पीड़ितों की हर संभव सहायता करने का विश्वास दिलाया. साथ ही उन्होंने पीड़ितों को कारोबार शुरू करने के लिए दो-दो लाख का चेक भीं सौंपा. खान से मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से राम वरण, मुकेश ओर जगदीश शामिल रहे. ये सब शिव विहार फेस-7 के निवासी हैं.
पीड़ितों ने अमानतुल्लाह खान का किया धन्यवाद
दिल्ली वक्फ बोर्ड से सहायता मिलने के बाद पीड़ितों ने अमानतुल्लाह खान का धन्यवाद किया. इस अवसर पर लक्ष्मी नगर के पूर्व आप विधायक नितिन त्यागी भी मौजूद रहे. उन्होंने अमानतुल्लाह खान द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की. भजनपुरा से भी 20 से अधिक परिवार सहायता के लिए पहुंचे थे, जिनकी सर्वे ओर नुकसान के आधार पर सहायता की गई. AAP विधायक ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि उनके कारोबार को दोबारा शुरू करने में पूरा योगदान दिया जाएगा.