नई दिल्ली: ऐतिहासिक रामलीला मैदान में एक बार फिर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद केजरीवाल ने जो भाषण दिया, इस पर आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य और महाराष्ट्र इकाई की संयोजक प्रीति शर्मा मेनन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
'सरकार में बनाया भागीदार'
प्रीति ने कहा कि दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने के साथ ही आज जो केजरीवाल ने बातें कहीं हैं इसके जरिए उन्होंने दिल्ली सरकार में हर दिल्ली वाले को भागीदार कर लिया है. प्रीति ने कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने सरकार में सबको साथ लेकर चलने की बात कही है, उन्होंने अपना बड़प्पन दिखाया है.
'सबको माफ कर केजरीवाल ने दिखाया बड़प्पन'
प्रीति ने कहा कि विपक्षी दलों ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं पर आरोप लगाए थे, केजरीवाल ने अपने भाषण में सबको माफ कर देने की बात कही. ऐसा कर उन्होंने बड़प्पन दिखाया. इसके अलावा दिल्ली में जिस तरह दिल्ली के विकास के लिए उन्होंने सबका सहयोग की अपेक्षा की है ये उनके बदले तेवर नहीं बल्कि यह दिखाता है कि वे राजनीति में बड़े हो चुके हैं. सही मायने में केजरीवाल सबको साथ लेकर दिल्ली में विकास करना चाहते हैं.
प्रीति ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान अपने ऊपर हुए हमले को भुलाकर उन्होंने राष्ट्र निर्माण और दिल्ली निर्माण की जो बात की है यह कोई बड़ा नेता ही कर सकता है. शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर नई राजनीति करने की जो उन्होंने स्टैंडर्ड तय किया है, सबको यही करना होगा.