नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत NCR में तापमान 40 डिग्री के करीब है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी तापमान 40 डिग्री के पार रहने का अनुमान है. ऐसे में राजधानी के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से अभी निजात मिलने वाली नहीं है. वहीं इस भीषण गर्मी में केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी रामलीला मैदान में महारैली करने जा रही है. इस रैली के लिए आम आदमी पार्टी के नेता लगातार रामलीला मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
रामलीला मैदान में लगी कई हजार कुर्सियां: रामलीला मैदान में महारैली को लेकर आम आदमी पार्टी ने भव्य पंडाल लगाया है. इसके साथ ही पंडाल में लोगों के बैठने के लिए कई हजार कुर्सियां लगाई गई है. मैदान के एंट्री गेट तक कुर्सी लगाने की प्लानिंग की गई है. गर्मी से निजात दिलाने के लिए बड़े बड़े कूलर और पंखे लगाए गए हैं. इसके साथ ही पानी की व्यस्था भी की गई है. वहीं टॉयलेट और प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए अलग से पंडाल तैयार किया गया है.
केजरीवाल करेंगे रैली को संबोधित: दिल्ली के लोगों के लिए जहां बैठने के लिए उचित व्यस्था की जा रही है. वहीं रामलीला मैदान में एक भव्य स्टेज तैयार किया गया है. यहां दो दर्जन से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई है. गर्मी से निजात दिलाने के लिए कूलर लगा दिए गए हैं. यहां से महारैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि अन्ना आंदोलन के बाद करीब 13 साल बाद केजरीवाल किसी रैली को संबोधित करेंगे.
लाखों लोगों के आने का अनुमान: दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि इस महारैली में दिल्ली से लाखों लोग पहुचेंगे. इसके लिए यहां सभी व्यस्था कर ली गई है. यहां मेडिकल की एक टीम, पानी की भरपूर व्यस्था, टॉयलेट, पंखे कूलर लगा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह रैली सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी.
अध्यादेश के खिलाफ महारैली: केजरीवाल की महारैली केंद्र सरकार के उस अध्यादेश के खिलाफ है. जिसमें दिल्ली सरकार से ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकार छीन लिए गए हैं. इस अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए केजरीवाल तमाम विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. केजरीवाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, सीपीआई नेता सीताराम येचुरी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंदशेखर राव और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात कर समर्थन मांग चुके हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को महारैली करेगी AAP, लाखों लोग होंगे शामिल
6 महीने में बनाना होगा कानून: केंद्र सरकार जो अध्यादेश लाई है. इसे कानून की शक्ल देने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में पेश करना होगा. अगर यह दोनों सदन में पास होता है तो यह अध्यादेश कानून की शक्ल ले लेगा. लोकसभा में भाजपा के पास बहुमत है. लेकिन राज्यसभा में केंद्र के पास बहुमत नहीं है. यही वजह है कि केजरीवाल लगातार विपक्षी पार्टियों से अपना समर्थन मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Central Government Ordinance: रामलीला मैदान में 11 जून को केजरीवाल की महारैली, जानें कौन-कौन होंगे शामिल