ETV Bharat / state

आप नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला - State President Gopal Rai

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश की गूंगी-बहरी सरकार के खिलाफ हमने जंतर-मंतर पर आंदोलन किया. इसलिए हमने नारा दिया है कि मोदी हटाओ देश बचाओ. मोदी जब से आए हैं तब से सब कुछ महंगा हो गया है. दवाएं महंगी हो गई, गैस सिलिंडर महंगा हो गया. इसलिए देश से मोदी को हटाना है. बेरोजगारी आसमान पर पहुंच गई. देश के नौजवान पर लात मारने का काम किया है, इसलिए बेरोजगारी हटाना है तो मोदी को हटाना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: जंतर मंतर पर मोदी हटाओ देश बचाओ के बैनर तले आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कई नेताओं ने पीएम मोदी पर हमला बोला. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि आज पूरा देश शहीद भगत सिंह, राजगुरु जी को याद कर रहा है. ब्रिटिश हुकूमत ने जबरदस्ती फरमान जारी कर इन तीनों को जेल में डाल दिया था. हम उन्हीं के वंशज हैं. उनकी शहादत के दम पर हम आजाद हुए. हमारा भारत एक शिक्षित राष्ट्र बनेगा, यह हमारे शहीदों का सपना था. अंग्रेजो ने हमारी आवाज दबाई लेकिन हमारी आवाज बुलंद हुई. देश में नए हालात पैदा किये जा रहे हैं. कल मोदी हटाओ देश बचाओ का पोस्टर लगा तो देश की मोदी सरकार से डर गई. अंग्रेजो के राज में भी एक पोस्टर पर 136 एफआईआर नहीं हुई थी. देश के पीएम से कहना चाहता हूं, कल पोस्टर पर एफआईआर था, आज भी पोस्टर लगे हैं कितने लोगों पर एफआईआर करोगे. देश में चप्पे चप्पे पर पोस्टर लगा देंगे, मोदी दम है, तो हटाकर दिखाओ.

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश की गूंगी-बहरी सरकार के खिलाफ हमने जंतर-मंतर पर आंदोलन किया. इसलिए हमने नारा दिया है कि मोदी हटाओ देश बचाओ. मोदी जब से आए हैं तब से सब कुछ महंगा हो गया है. दवाएं महंगी हो गई, गैस सिलिंडर महंगा हो गया. इसलिए देश से मोदी को हटाना है. बेरोजगारी आसमान पर पहुंच गई. देश के नौजवान पर लात मारने का काम किया है, इसलिए बेरोजगारी हटाना है तो मोदी को हटाना है.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Convict: राहुल गांधी के खिलाफ क्या है मामला, जानें

मोदी जी किसानों को फसलों का दाम दोगुना करने की बात करते थे, लेकिन किसान आंदोलन कर रहा है, इसलिए मोदी को हटाना है. मोदी ने कहा था कि सबके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. क्या वह आया, हमारी माताओं-बहनों ने घर में पैसा रखा था तो नोटबंदी कर दिया. मोदी जी सारे विपक्ष वालों को जेल में डाल दो.

मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर अच्छी शिक्षा देने का काम किया. स्कूलों में मकड़ी के जाले थे, आज वहां पर एयर कंडीशनर लग हैं. ऐसे सिसोदिया को मोदी ने जेल में डाल दिया. प्राइवेट की तुलना में सरकारी स्कूलों के परिणाम बेहतर आए, लेकिन उन्हें जेल में डाल दिया गया. सिसोदिया के घर, ऑफिस हर जगह छापा मारा लेकिन कुछ नहीं मिला. मनीष ने अच्छी शिक्षा देने का काम किया उन्हें जेल में डाला. हम जेल जाने से डरते नहीं. हम बेहतर काम करते रहेंगे. पंजाब में हमारी सरकार बनी, हमने वहां पर फ्री बिजली देने का काम किया. पंजाब में भी मोहल्ला क्लिनिक शुरू किया गया. मोदी सरकार अडानी के लिए काम कर रही है. ये सब जानते हैं अडानी ने मोदी के साथ मिलकर घोटाला किया लेकिन कोई जांच नहीं. बल्कि ढाई लाख करोड़ का कर्जा अडानी को दे दिया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पीएम पर हमला बोला. भगवंत मान ने कहा कि इसी जंतर मंतर से हमारा काफिला शुरू हुआ. आज देश में बदलाव और क्रांति की खुश्बू फैल रही रही है. यहां बहुत से लोग पंजाब से आए हैं. वित्त मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, ऊर्जा मंत्री यहां मौजूद हैं. दिल्ली का आंदोलन पंजाब पहुंचा और हमें 92 सीटें मिलीं. मीडिया पर तंज कसते हुए कहा, कम से कम वीडियो तो बना रहे हैं लेकिन यह वीडियो दिखाई नहीं जाएगी.

फैसला करो ईमानदार सरकार की पार्टी को वोट देना है. दुनिया को आज पता चल गया है कि केजरीवाल अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल बनाकर विकास के नाम पर वोट मांगते हैं. यह बड़ी बात है. दूसरी तरफ तो लोगों को जाति धर्म के नाम पर लड़वाया जा रहा है. हमने दिल्ली से बहुत कुछ सीखा है, पंजाब के मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त इलाज मिल रहा है, बिजली मुफ्त कर दी है. उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पीएम पढ़े लिखे होते तो रात को नोटबंदी, जीएसटी जैसे फाइल पर साइन नहीं करते.

मोदी को एक बीमारी है. वह चाहते हैं कि जहां भी नजर जाए उनकी तस्वीर लगाई जाए. लोकतंत्र में मोदी हटाओ देश बचाओ, हम कह सकते हैं. इन्हें इस पर भी दिक्कत हो रही है. बचपन में रेल के डिब्बों में चाय बेचते थे, बड़े हुए तो रेल ही बेच दिया. देश अरविंद जैसे नेताओं को देख रहा है. क्या हम अपनी आवाज भी नहीं उठा सकते. सिकंदर 18 साल से जीतता चला गया, फिर एक बार उसको अहंकार आ गया, अंजाम आप सब जानते हैं. मोदी जी अहंकार मत करिए. दो बार जीते हैं तीसरी बार नहीं जीतेंगे. झाड़ू में ताकत है. हमारी मोदी से व्यक्तिगत दिक्कत नहीं है, हमारे सामने देश बिक रहा है, जब हमारी आने वाली पीढ़ी पूछेगी कि जब देश बिक रहा था तब तुम क्या कर रहे थे. तो हम गर्व से कह सकेंगे हम प्रयास कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: Modi Hatao-Desh Bachao Controversy: CM केजरीवाल बोले- नींद नहीं आने से चिड़चिड़ा हो गए हैं PM

नई दिल्ली: जंतर मंतर पर मोदी हटाओ देश बचाओ के बैनर तले आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कई नेताओं ने पीएम मोदी पर हमला बोला. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि आज पूरा देश शहीद भगत सिंह, राजगुरु जी को याद कर रहा है. ब्रिटिश हुकूमत ने जबरदस्ती फरमान जारी कर इन तीनों को जेल में डाल दिया था. हम उन्हीं के वंशज हैं. उनकी शहादत के दम पर हम आजाद हुए. हमारा भारत एक शिक्षित राष्ट्र बनेगा, यह हमारे शहीदों का सपना था. अंग्रेजो ने हमारी आवाज दबाई लेकिन हमारी आवाज बुलंद हुई. देश में नए हालात पैदा किये जा रहे हैं. कल मोदी हटाओ देश बचाओ का पोस्टर लगा तो देश की मोदी सरकार से डर गई. अंग्रेजो के राज में भी एक पोस्टर पर 136 एफआईआर नहीं हुई थी. देश के पीएम से कहना चाहता हूं, कल पोस्टर पर एफआईआर था, आज भी पोस्टर लगे हैं कितने लोगों पर एफआईआर करोगे. देश में चप्पे चप्पे पर पोस्टर लगा देंगे, मोदी दम है, तो हटाकर दिखाओ.

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश की गूंगी-बहरी सरकार के खिलाफ हमने जंतर-मंतर पर आंदोलन किया. इसलिए हमने नारा दिया है कि मोदी हटाओ देश बचाओ. मोदी जब से आए हैं तब से सब कुछ महंगा हो गया है. दवाएं महंगी हो गई, गैस सिलिंडर महंगा हो गया. इसलिए देश से मोदी को हटाना है. बेरोजगारी आसमान पर पहुंच गई. देश के नौजवान पर लात मारने का काम किया है, इसलिए बेरोजगारी हटाना है तो मोदी को हटाना है.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Convict: राहुल गांधी के खिलाफ क्या है मामला, जानें

मोदी जी किसानों को फसलों का दाम दोगुना करने की बात करते थे, लेकिन किसान आंदोलन कर रहा है, इसलिए मोदी को हटाना है. मोदी ने कहा था कि सबके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. क्या वह आया, हमारी माताओं-बहनों ने घर में पैसा रखा था तो नोटबंदी कर दिया. मोदी जी सारे विपक्ष वालों को जेल में डाल दो.

मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर अच्छी शिक्षा देने का काम किया. स्कूलों में मकड़ी के जाले थे, आज वहां पर एयर कंडीशनर लग हैं. ऐसे सिसोदिया को मोदी ने जेल में डाल दिया. प्राइवेट की तुलना में सरकारी स्कूलों के परिणाम बेहतर आए, लेकिन उन्हें जेल में डाल दिया गया. सिसोदिया के घर, ऑफिस हर जगह छापा मारा लेकिन कुछ नहीं मिला. मनीष ने अच्छी शिक्षा देने का काम किया उन्हें जेल में डाला. हम जेल जाने से डरते नहीं. हम बेहतर काम करते रहेंगे. पंजाब में हमारी सरकार बनी, हमने वहां पर फ्री बिजली देने का काम किया. पंजाब में भी मोहल्ला क्लिनिक शुरू किया गया. मोदी सरकार अडानी के लिए काम कर रही है. ये सब जानते हैं अडानी ने मोदी के साथ मिलकर घोटाला किया लेकिन कोई जांच नहीं. बल्कि ढाई लाख करोड़ का कर्जा अडानी को दे दिया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पीएम पर हमला बोला. भगवंत मान ने कहा कि इसी जंतर मंतर से हमारा काफिला शुरू हुआ. आज देश में बदलाव और क्रांति की खुश्बू फैल रही रही है. यहां बहुत से लोग पंजाब से आए हैं. वित्त मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, ऊर्जा मंत्री यहां मौजूद हैं. दिल्ली का आंदोलन पंजाब पहुंचा और हमें 92 सीटें मिलीं. मीडिया पर तंज कसते हुए कहा, कम से कम वीडियो तो बना रहे हैं लेकिन यह वीडियो दिखाई नहीं जाएगी.

फैसला करो ईमानदार सरकार की पार्टी को वोट देना है. दुनिया को आज पता चल गया है कि केजरीवाल अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल बनाकर विकास के नाम पर वोट मांगते हैं. यह बड़ी बात है. दूसरी तरफ तो लोगों को जाति धर्म के नाम पर लड़वाया जा रहा है. हमने दिल्ली से बहुत कुछ सीखा है, पंजाब के मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त इलाज मिल रहा है, बिजली मुफ्त कर दी है. उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पीएम पढ़े लिखे होते तो रात को नोटबंदी, जीएसटी जैसे फाइल पर साइन नहीं करते.

मोदी को एक बीमारी है. वह चाहते हैं कि जहां भी नजर जाए उनकी तस्वीर लगाई जाए. लोकतंत्र में मोदी हटाओ देश बचाओ, हम कह सकते हैं. इन्हें इस पर भी दिक्कत हो रही है. बचपन में रेल के डिब्बों में चाय बेचते थे, बड़े हुए तो रेल ही बेच दिया. देश अरविंद जैसे नेताओं को देख रहा है. क्या हम अपनी आवाज भी नहीं उठा सकते. सिकंदर 18 साल से जीतता चला गया, फिर एक बार उसको अहंकार आ गया, अंजाम आप सब जानते हैं. मोदी जी अहंकार मत करिए. दो बार जीते हैं तीसरी बार नहीं जीतेंगे. झाड़ू में ताकत है. हमारी मोदी से व्यक्तिगत दिक्कत नहीं है, हमारे सामने देश बिक रहा है, जब हमारी आने वाली पीढ़ी पूछेगी कि जब देश बिक रहा था तब तुम क्या कर रहे थे. तो हम गर्व से कह सकेंगे हम प्रयास कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: Modi Hatao-Desh Bachao Controversy: CM केजरीवाल बोले- नींद नहीं आने से चिड़चिड़ा हो गए हैं PM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.