नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने में जुट गए हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी भी अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र और रणनीतियां समझाने में जुटी है.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आए दिन कार्यकर्ताओं की क्लास लगते देखी जा सकती है. इनमें वे कार्यकर्ता भी शामिल हैं, जो जमीनी स्तर पर घर-घर जाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करते हैं. इन्हें पार्टी नेता इसे लेकर ज्ञान दे रहे हैं कि किस तरह वे दिल्ली के वोटर्स को आम आदमी पार्टी के पक्ष में एकजुट कर सकते हैं.
गोपाल राय ने की मीटिंग
बुधवार को पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने ऐसे ही कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं की तरफ से बताया गया कि उनके इलाके में किस तरह चुनावी तैयारियां हो रही हैं. इनमें से अच्छा काम करने वाले कार्यकर्ताओं के समर्थन में तालियां भी बजीं.
'लोगों तक AAP के कामों को पहुंचाए'
गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं को इसे लेकर समझाया कि किस तरह से जन-जन तक आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यों को पहुंचा सकते हैं. इसमें खास तौर पर मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा लागू की गई महिलाओं के लिए मुफ्त डीटीसी यात्रा योजना का प्रचार-प्रसार करने की बात हुई.
इस बार कैसा होगा AAP का प्रदर्शन
ऐसा 2013 के विधानसभा चुनाव से देखा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का पूरा चुनाव प्रचार डोर-टू-डोर कैम्पेन पर आधारित होता है. इस तरीके ने 2015 के विधानसभा चुनाव में भी 'आप' के पक्ष में कमाल दिखाया था और अब फिर पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करने में जुट गई है. देखने वाली बात होगी कि इसबार इसका कितना प्रभाव पड़ता है.