ETV Bharat / state

Ordinance in Delhi: अध्यादेश पर संजय सिंह बोले- इतनी क्रूरता अच्छी बात नहीं मोदी जी - अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी

सर्विसेज को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ध्यादेश पारित किया है वो बाबा साहेब द्वारा लिखे संविधान, संघीय ढांचे को खत्म करने, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की कार्रवाई है.

delhi news
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : May 22, 2023, 5:04 PM IST

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दो मंत्री और दो सांसद हमलावर रहे. सभी ने एक स्वर में कहा कि तानाशाह से देश के संविधान को बचाना है. AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने जो अध्यादेश पारित किया है वो बाबा साहेब द्वारा लिखे संविधान, संघीय ढांचे को खत्म करने, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की कार्रवाई है. इससे साबित हो गया कि पीएम संविधान-लोकतंत्र- सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते हैं. इस देश में तानशाही शासन है, किसी भी तुगलकी फरमान से आदेश पलट सकती है.

केजरीवाल को रोकने में लगी है भाजपा: सिंह ने कहा कि 25 साल से हार रही भाजपा इतनी व्याकुल है कि अरविंद केजरीवाल को रोकने में लगी है. 11 मई को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 5-0 से दिल्ली के हक में फैसला दिया था. अगर नरेंद्र मोदी सरकार इस पर हथोड़े चलाने का काम कर रहे हैं तो क्या सभी पार्टियों को संविधान और संघीय ढांचे को बचाने के लिए एकजुट नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं पीएम से कहना चाहूंगा कि क्रूरता की भी पराकाष्ठा होती है, इतनी क्रूरता मत करो, यह अच्छी बात नहीं है. यह आप का सवाल नहीं है, ये भारतीय लोकतंत्र, संघीय ढांचे का सवाल है. इसमें सभी पार्टियों को एकजुटता दिखानी होगी.

जब ये अध्यादेश कानून के रूप में राज्यसभा में आएगा तो सभी विपक्षी पार्टियों को इस बिल को गिराना चाहिए. क्योंकि भाजपा के पास राज्यसभा में नंबर नहीं है. कांग्रेस को तय करना होगा कि वो लोकतंत्र-भारतीय संघीय ढांचे के साथ खड़ी है या खिलाफ खड़ी है. जब तक कांग्रेस का आधिकारिक बयान नहीं आ जाता, तब तक कोई प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: Maharally against Modi: मोदी के खिलाफ गरजेंगे केजरीवाल, 11 जून को रामलीला मैदान में होगी महारैली

विपक्षी एकता का सेमीफाइनल: उन्होंने कहा कि अलोकतांत्रिक, गैरकानूनी अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल सभी विपक्षी पार्टियों से मुलाकात करेंगे. मंगलवार को पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, 24 मई को उद्धव ठाकरे और इसके बाद एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें इस मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि ये विपक्षी एकता का सेमीफाइनल होगा.

इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल से डरी हुई है, इसलिए इस अध्यादेश को लाया गया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें बार बार नकारा, जिसका वह बदला रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Maharally At Ramlila Maidan: अध्यादेश के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में AAP, जानें पूरा मामला

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दो मंत्री और दो सांसद हमलावर रहे. सभी ने एक स्वर में कहा कि तानाशाह से देश के संविधान को बचाना है. AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने जो अध्यादेश पारित किया है वो बाबा साहेब द्वारा लिखे संविधान, संघीय ढांचे को खत्म करने, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की कार्रवाई है. इससे साबित हो गया कि पीएम संविधान-लोकतंत्र- सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते हैं. इस देश में तानशाही शासन है, किसी भी तुगलकी फरमान से आदेश पलट सकती है.

केजरीवाल को रोकने में लगी है भाजपा: सिंह ने कहा कि 25 साल से हार रही भाजपा इतनी व्याकुल है कि अरविंद केजरीवाल को रोकने में लगी है. 11 मई को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 5-0 से दिल्ली के हक में फैसला दिया था. अगर नरेंद्र मोदी सरकार इस पर हथोड़े चलाने का काम कर रहे हैं तो क्या सभी पार्टियों को संविधान और संघीय ढांचे को बचाने के लिए एकजुट नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं पीएम से कहना चाहूंगा कि क्रूरता की भी पराकाष्ठा होती है, इतनी क्रूरता मत करो, यह अच्छी बात नहीं है. यह आप का सवाल नहीं है, ये भारतीय लोकतंत्र, संघीय ढांचे का सवाल है. इसमें सभी पार्टियों को एकजुटता दिखानी होगी.

जब ये अध्यादेश कानून के रूप में राज्यसभा में आएगा तो सभी विपक्षी पार्टियों को इस बिल को गिराना चाहिए. क्योंकि भाजपा के पास राज्यसभा में नंबर नहीं है. कांग्रेस को तय करना होगा कि वो लोकतंत्र-भारतीय संघीय ढांचे के साथ खड़ी है या खिलाफ खड़ी है. जब तक कांग्रेस का आधिकारिक बयान नहीं आ जाता, तब तक कोई प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: Maharally against Modi: मोदी के खिलाफ गरजेंगे केजरीवाल, 11 जून को रामलीला मैदान में होगी महारैली

विपक्षी एकता का सेमीफाइनल: उन्होंने कहा कि अलोकतांत्रिक, गैरकानूनी अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल सभी विपक्षी पार्टियों से मुलाकात करेंगे. मंगलवार को पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, 24 मई को उद्धव ठाकरे और इसके बाद एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें इस मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि ये विपक्षी एकता का सेमीफाइनल होगा.

इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल से डरी हुई है, इसलिए इस अध्यादेश को लाया गया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें बार बार नकारा, जिसका वह बदला रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Maharally At Ramlila Maidan: अध्यादेश के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में AAP, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.