नई दिल्लीः करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने के बाद आम आदमी पार्टी के डेलिगेशन को वहां जाने की इजाज़त नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी बिफर गई है. पार्टी के पंजाब प्रभारी और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि एक मैच फिक्सिंग के तहत चन्नी सरकार और मोदी सरकार ने मिलकर आम आदमी पार्टी को वहां जाने से रोका है. उन्होंने कहा कि ये गुरु का मामला था और इसमें भी ये दोनों सरकारें राजनीति कर रही हैं.
चड्ढा ने कहा कि अन्य लोगों की तरह आम आदमी पार्टी नेताओं ने भी सांसद भगवंत मान के नेतृत्व में करतारपुर जाने के लिए अर्ज़ी दी थी. ये अर्ज़ी एक तरफ़ जहां केंद्र सरकार को दी गई थी, तो दूसरी तरफ़ सूबे की चन्नी सरकार को भी दी गई थी. मुझे बड़ा दुख है कि आम आदमी पार्टी को गुरु घर जाने की इजाज़त नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को इस परमिशन में कोई परेशानी नहीं आयी, जबकि आम आदमी पार्टी के नेताओं की अर्ज़ी को नामंज़ूर किया गया है. ये दिखाता है कि ये दोनों ही पार्टियां मैच फिक्सिंग की तरह काम करती है. दोनों पार्टियों का एकमात्र मक़सद पंजाब में आम आदमी पार्टी को रोकना है.