ETV Bharat / state

ऑनलाइन क्लास न लेने पर बच्चों का राशन रोकना गलतः दुर्गेश पाठक - दुर्गेश पाठक का बीजेपी पर निशाना

आम आदमी पार्टी के पार्लियामेंटरी कमेटी के सदस्य और नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा शासित एमसीडी पर तीखा हमला किया है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले एक-डेढ़ साल से भाजपा शासित निगम ने बच्चों के हक का राशन रोका हुआ है.

aap leader durgesh pathak targets bjp
दुर्गेश पाठक
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 1:33 AM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के पार्लियामेंटरी कमेटी के सदस्य और नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को भाजपा शासित एमसीडी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि एमसीडी ने ऑर्डर निकाला है कि वह उन बच्चों को मिड डे मील के तहत राशन नहीं देगी जो ऑनलाइन क्लास नहीं ले रहे हैं, जो गलत है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले एक-डेढ़ साल से भाजपा शासित निगम ने बच्चों के हक का राशन रोका हुआ है.

AAP नगर निगम प्रभारी ने कहा कि शायद वह भूल गए हैं कि दिल्ली के सबसे गरीब, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चे ही एमसीडी के स्कूलों में पढ़ने जाते हैं. लगभग 3 लाख बच्चे एमसीडी के स्कूलों में पढ़ते हैं. उसमें से 40-50% बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे हैं. क्योंकि इन बच्चों के पास न तो स्मार्ट फोन है और न ही इंटरनेट है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस शर्त को हटाकर सभी बच्चों में राशन बांटने की मांग करती है.

ये भी पढ़ेंः- AAP नेता दुर्गेश पाठक ने बीजेपी शासित निगम पर लगाया व्यापारियों को परेशान करने का आरोप

दुर्गेश पाठक ने कहा कि AAP पहले भी कई बार प्रेस वार्ता कर एमसीडी से निवेदन किया है कि मिड डे मील का जो राशन है, वह बच्चों में वितरित करें. यहां तक कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके निवेदन किया है. दस्तावेजों का हवाला देते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि कल एमसीडी ने राशन वितरण का ऑर्डर निकाला है. हमारे पार्षदों ने सदन में और स्टैंडिंग कमेटी के सामने भी यह मुद्दा उठाया.

AAP नगर निगम प्रभारी ने कहा कि मैं बीजेपी नेताओं से विनती करता हूं कि हमारे-आपके बीच के फर्क के कारण मासूम और गरीब बच्चों को सजा मत दीजिए. ये बच्चे गरीबी की मजबूरी में ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह नियम हटा दिया जाए और बिना किसी शर्त के सभी बच्चों को राशन बांटा जाए.

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के पार्लियामेंटरी कमेटी के सदस्य और नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को भाजपा शासित एमसीडी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि एमसीडी ने ऑर्डर निकाला है कि वह उन बच्चों को मिड डे मील के तहत राशन नहीं देगी जो ऑनलाइन क्लास नहीं ले रहे हैं, जो गलत है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले एक-डेढ़ साल से भाजपा शासित निगम ने बच्चों के हक का राशन रोका हुआ है.

AAP नगर निगम प्रभारी ने कहा कि शायद वह भूल गए हैं कि दिल्ली के सबसे गरीब, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चे ही एमसीडी के स्कूलों में पढ़ने जाते हैं. लगभग 3 लाख बच्चे एमसीडी के स्कूलों में पढ़ते हैं. उसमें से 40-50% बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे हैं. क्योंकि इन बच्चों के पास न तो स्मार्ट फोन है और न ही इंटरनेट है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस शर्त को हटाकर सभी बच्चों में राशन बांटने की मांग करती है.

ये भी पढ़ेंः- AAP नेता दुर्गेश पाठक ने बीजेपी शासित निगम पर लगाया व्यापारियों को परेशान करने का आरोप

दुर्गेश पाठक ने कहा कि AAP पहले भी कई बार प्रेस वार्ता कर एमसीडी से निवेदन किया है कि मिड डे मील का जो राशन है, वह बच्चों में वितरित करें. यहां तक कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके निवेदन किया है. दस्तावेजों का हवाला देते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि कल एमसीडी ने राशन वितरण का ऑर्डर निकाला है. हमारे पार्षदों ने सदन में और स्टैंडिंग कमेटी के सामने भी यह मुद्दा उठाया.

AAP नगर निगम प्रभारी ने कहा कि मैं बीजेपी नेताओं से विनती करता हूं कि हमारे-आपके बीच के फर्क के कारण मासूम और गरीब बच्चों को सजा मत दीजिए. ये बच्चे गरीबी की मजबूरी में ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह नियम हटा दिया जाए और बिना किसी शर्त के सभी बच्चों को राशन बांटा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.