नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने हाल ही में संपन्न हुए छठ महापर्व की आधी-अधूरी तैयारी करने के लिए निगम की आम आदमी पार्टी सरकार पर जोरदार हमला बोला. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम की आप सरकार ने छठ घाटों के रखरखाव एवं साफ सफाई हेतु प्रति वार्ड 40 हजार रुपये की राशि तय की थी जो अपर्याप्त थी.
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम के सभी 12 क्षेत्रों में 90% से अधिक टेंडरों की बोली ही प्राप्त नहीं हुई. छठ घाटों की सफाई एवं व्यवस्था के लिए टेंडर की बोली न लगने का प्रमुख कारण इस राशि का इस कार्य के लिए अपर्याप्त होना था, जिस वजह से छठ घाटों पर साफ-सफाई एवं बिजली की व्यवस्था नगण्य थी. वहां पर अंधेरा एवं जगह-जगह पर कूड़े के ढेर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: निगम कर्मचारियों की दिवाली हुई काली, बिन वेतन कैसे मनाए दिवाली: राजा इकबाल सिंह
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि छठ महापर्व दिल्ली का एक प्रमुख त्यौहार है जिसे पूर्वांचल के लोग बड़ी आस्था एवं विश्वास के साथ मनाते हैं. लेकिन दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार का बेरुखी भरा नजरिया कहीं ना कहीं लोगों के आस्था के साथ एक बड़ा मजाक साबित हुआ.
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की महापौर महोदया से कहना चाहता हूं कि आपके द्वारा छठ घाटों के रखरखाव के लिए घोषित फंड अपर्याप्त होने के चलते इस संदर्भ में कोई भी कार्य नहीं हो पाया. घाटों पर हर जगह अव्यवस्था का आलम था. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली की मेयर को लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने के कारण दिल्ली के नागरिकों से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: AAP शासित दिल्ली नगर निगम वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है: राजा इकबाल सिंह