नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदने की बैठक में जमकर नारेबाजी की. पार्षदों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को इसमें शर्म करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेयर को अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. जवाब में भाजपा पार्षदों ने यहां अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
पढ़ें-दिल्ली: 145 नए कोरोना केस, 2 मरीजों की मौत
नेता विपक्ष प्रेम चौहान ने यहाँ सदन की बैठक में आरोप लगाया भारतीय जनता पार्टी के नेता इस मामले में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं और बहुत संभावना है कि नेता खुद मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस में निगम के तीन कर्मचारियों को पकड़ा है और अब तक 5.7 करोड़ के भ्रष्टाचार की बात साबित हो गई.
पढ़ें-लाल किला हिंसा: दीप सिद्धू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत