नई दिल्ली: आखिरकार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन हो ही गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी घोषणा की. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस 3 और आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि इससे पहले गठबंधन को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. खुद कांग्रेस इस मुद्दे पर दो भागों में बंटी नजर आ रही थी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको जहां गठबंधन के पक्ष में थे वहीं प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित इसके विरोध में.