नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी आम आदमी पार्टी ने तीनों निगमों में नेता विपक्ष पद के लिए नए नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने साउथ एमसीडी में दक्षिणपुरी से पार्षद प्रेम चौहान, नॉर्थ एमसीडी में वजीरपुर से पार्षद विकास गोयल और ईस्ट एमसीडी में खजूरी खास से पार्षद मनोज कुमार त्यागी को इन पदों के लिए चुना है. बताया गया कि सभी पार्षदों और वरिष्ठ नेताओं की सर्वसम्मति से ये नाम चुने गए हैं.
'भ्रष्टाचार में डूबी BJP होगी बेनकाब'
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पीएसी सदस्य दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी में बीजेपी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, उसे बेनकाब किया जाएगा. आम आदमी पार्टी एमसीडी में पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी को बेनकाब करने के लिए सड़क से लेकर एमसीडी की सदनों के अंदर तक संघर्ष करेगी. इसी के लिए उक्त तीनों पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि मौजूदा वक्त में साउथ एमसीडी में नेता विपक्ष किशनवती की जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं तो वहीं नॉर्थ में सुरजीत पवार पद पर थे. इसी तरह ईस्ट एमसीडी में रोहित महरौलिया नेता विपक्ष थे.