नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के सरकारी आवास पर ईडी ने गुरुवार को छापा मारा, जिसके बाद मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. जहां इसपर दिल्ली भाजपा नेता हरीश खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया दी तो मंत्री सौरभ भारद्वाज उसपर पलटवार किया.
उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार बिना सर्च वारंट के तलाशी ली जा रही है. ऐसा तो अंग्रेजों के शासन में भी नहीं होता था. पहले जब किसी के घर छापेमारी की जाती थी, तो जांच ऐजेंसियां सर्च वारंट लेकर जाती थी. बीजेपी लगातार कानून की दुहाई देती है. लेकिन भाजपा शासित राज्यों में कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है. वहां ईडी कार्रवाई क्यों नहीं करती. दरअसल सारी कार्रवाई बीजेपी के इशारों पर हो रही है और ईडी कठपुतली बनकर कार्रवाई कर रही है.
भारद्वाज ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से साफ जाहिर होता है कि 2024 के लोगसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार नजर आ रही है. मैं कहना चाहता हूं कि 2024 के चुनाव में भाजपा पूरी तरह से सत्ता से बाहर हो जाएगी. भाजपा के विपक्ष में जो भी नेता हैं उन्हें एक-एक करके जेल भेजा जा रहा है, ताकि ये लोग 2024 चुनाव का प्रचार न कर सकें और भाजपा फिर से सत्ता में आ सके. सीबीआई और ईडी द्वारा इसकी पूरी कोशिश की जा रही है.
-
केजरीवाल कह रहे है ED नोटिस वापस ले , कल कहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट अपना ऑर्डर वापस ले
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कोर्ट के आदेश में साफ़ है कि 338 करोड़ की रिश्वत ली गई
केजरीवाल जाँच से भाग रहे हैं , अगर केजरीवाल ईमानदार होते तो आज ED के एक एक सवाल का जवाब देते
उनका जाँच से भागना उनके अपराध का सूचक है :… pic.twitter.com/zH41lCsqNT
">केजरीवाल कह रहे है ED नोटिस वापस ले , कल कहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट अपना ऑर्डर वापस ले
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 2, 2023
कोर्ट के आदेश में साफ़ है कि 338 करोड़ की रिश्वत ली गई
केजरीवाल जाँच से भाग रहे हैं , अगर केजरीवाल ईमानदार होते तो आज ED के एक एक सवाल का जवाब देते
उनका जाँच से भागना उनके अपराध का सूचक है :… pic.twitter.com/zH41lCsqNTकेजरीवाल कह रहे है ED नोटिस वापस ले , कल कहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट अपना ऑर्डर वापस ले
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 2, 2023
कोर्ट के आदेश में साफ़ है कि 338 करोड़ की रिश्वत ली गई
केजरीवाल जाँच से भाग रहे हैं , अगर केजरीवाल ईमानदार होते तो आज ED के एक एक सवाल का जवाब देते
उनका जाँच से भागना उनके अपराध का सूचक है :… pic.twitter.com/zH41lCsqNT
यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: आज ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, MP के सिंगरौली में करेंगे रोड शो
उधर दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने भी एक वीडियो जारी कर के कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि ईडी नोटिस वापस ले. कल को वो कहेंगे की सुप्रीम कोर्ट अपना निर्णय वापस ले. कोर्ट के आदेश में साफ कहा गया है कि 338 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई, लेकिन केजरीवाल जांच से भाग रहे हैं. अगर वे ईमानदार होते आज ईडी के सवालों का जवाब दे रहे होते.
यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर ED की रेड, 9 ठिकानों पर चल रही छापेमारी