ETV Bharat / state

AAP ने BJP पर लगाया पार्षदों के खरीद-फरोख्त का इल्जाम, BJP ने AAP से मांगा सबूत - AAP ने BJP पर लगाया पार्षदों के खरीद फरोख्त

राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों पहले आप ने बीजेपी पर नेताओं की खरीद-फरोख्त को लेकर आरोप लगाए थे. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने आप पर जमकर हमला बोला और सबूत मांगा.

AAP ने BJP पर लगाया पार्षदों के खरीद-फरोख्त का इल्जाम, BJP ने AAP से मांगा सबूत
AAP ने BJP पर लगाया पार्षदों के खरीद-फरोख्त का इल्जाम, BJP ने AAP से मांगा सबूत
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 6:47 PM IST

AAP ने BJP पर लगाया पार्षदों के खरीद-फरोख्त का इल्जाम, BJP ने AAP से मांगा सबूत

नई दिल्ली: पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर आप नेताओं के बीजेपी पर लगाए गए आरोपों को लेकर पूरा मामला गरमा गया है. इसको लेकर मंगलवार को बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर आप नेताओं को सबूत देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह लोग झूठे आरोप लगाकर हर बार भाग जाते हैं. अरविंद केजरीवाल और आप के नेताओं की फितरत यही है. आप की महिला नेता शिखा गर्ग बीजेपी के पार्षदों के घर गई थी ना कि बीजेपी नेताओं ने आप के पार्षदों को फोन किया.

दरअसल, बीते दिनों आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता योगेंद्र चांदोलिया पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था. इसके बाद अब बीजेपी के नेता ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी है.

पूरे मामले पर बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी का पक्ष रखते हुए कहा कि आप लोगों के बारे में नहीं सोच रही है. चुनाव में महज 2-3% ज्यादा वोट लेकर सत्ता में आई AAP अरविंद केजरीवाल की फितरत से बाज नहीं आई है. आरोप लगा कर भाग रही है.

ये भी पढ़ें: नए साल पर दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, सरकारी अस्पतालों में अब 450 टेस्ट मुफ्त

उन्होंने कहा कि आप के नेता झूठे आरोप लगाते हैं और फिर भाग जाते हैं. इसके बाद जिस पर आरोप लगाए जाते हैं वह इन लोगों के पीछे भागता है. बीते दिनों संजय सिंह और आप के अन्य नेताओं ने पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर जो आरोप लगाए गए, वह पूरी तरह से झूठे हैं. आप की महिला नेता शिखा गर्ग ने बीजेपी के चुने हुए पार्षदों को खरीदने का प्रयास किया है. इस पूरे मामल में हमने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि योगेंद्र चंदोलिया अपना कॉल डिटेल देने को तैयार हैं. आम आदमी पार्टी भी इस बात के सबूत दें कि उन्होंने किसी बीजेपी नेता ने फोन किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

AAP ने BJP पर लगाया पार्षदों के खरीद-फरोख्त का इल्जाम, BJP ने AAP से मांगा सबूत

नई दिल्ली: पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर आप नेताओं के बीजेपी पर लगाए गए आरोपों को लेकर पूरा मामला गरमा गया है. इसको लेकर मंगलवार को बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर आप नेताओं को सबूत देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह लोग झूठे आरोप लगाकर हर बार भाग जाते हैं. अरविंद केजरीवाल और आप के नेताओं की फितरत यही है. आप की महिला नेता शिखा गर्ग बीजेपी के पार्षदों के घर गई थी ना कि बीजेपी नेताओं ने आप के पार्षदों को फोन किया.

दरअसल, बीते दिनों आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता योगेंद्र चांदोलिया पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था. इसके बाद अब बीजेपी के नेता ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी है.

पूरे मामले पर बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी का पक्ष रखते हुए कहा कि आप लोगों के बारे में नहीं सोच रही है. चुनाव में महज 2-3% ज्यादा वोट लेकर सत्ता में आई AAP अरविंद केजरीवाल की फितरत से बाज नहीं आई है. आरोप लगा कर भाग रही है.

ये भी पढ़ें: नए साल पर दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, सरकारी अस्पतालों में अब 450 टेस्ट मुफ्त

उन्होंने कहा कि आप के नेता झूठे आरोप लगाते हैं और फिर भाग जाते हैं. इसके बाद जिस पर आरोप लगाए जाते हैं वह इन लोगों के पीछे भागता है. बीते दिनों संजय सिंह और आप के अन्य नेताओं ने पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर जो आरोप लगाए गए, वह पूरी तरह से झूठे हैं. आप की महिला नेता शिखा गर्ग ने बीजेपी के चुने हुए पार्षदों को खरीदने का प्रयास किया है. इस पूरे मामल में हमने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि योगेंद्र चंदोलिया अपना कॉल डिटेल देने को तैयार हैं. आम आदमी पार्टी भी इस बात के सबूत दें कि उन्होंने किसी बीजेपी नेता ने फोन किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.