नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भाजपा और मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है. आप पार्टी के नेता व कार्यकर्ता गुरुवार को भाजपा मुख्यालय के समीप प्रदर्शन करेंगे. दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को सुबह 11 बजे भाजपा मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में दिल्ली की जनता से शामिल होने की अपील की है. गोपाल राय ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे भाजपा मुख्यालय पहुंच कर भाजपा की तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपनी आवाज बुलंद करने जरूर पहुंचे. ये लड़ाई भारत के संविधान को बचाने की लड़ाई है. हमें इसको लड़ना ही पड़ेगा और कोई रास्ता नहीं है.
गोपाल राय का कहना है कि हमारे सांसद संजय सिंह को ईडी ने जिस तरह से गिरफ्तार किया है, वो इस बात का साफ संकेत दे रहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव जीतने के सारे हथकंडे फेल हो चुके हैं. अब जिस तरह से मोदी सरकार ने एनडीए को छोडकर ईडी के भरोसे लोकसभा चुनाव जीतने का अभियान शुरू किया है, वो इस बात को दर्शाता है कि हार की डर से भाजपा की केंद्र सरकार पूरी तरह से बौखलाई हुई है. संजय सिंह की गिरफ्तारी इस बात को दिखा रही है कि भाजपा के अंदर लोकसभा चुनाव की हार का डर और दशहत कितना गहरा है. मंगलवार सुबह पत्रकारों को उठाया गया और शाम को टीएमसी के महिला सांसद को घसीटा गया, ये इस बात को दिखा रहा है कि आगामी दिनों में विपक्ष के नेताओं को ईडी के जरिए गिरफ्तार करने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि भाजपा ये सोचती है कि सत्ता और एजेंसियों के दम पर देश में अघोषित तानाशाही थोपकर सबकी आवाज बंद करके चुनाव जीता जा सकता है तो इतिहास ये बताता है कि जनता उसका जवाब देती है. संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी. इस तानाशाही और भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज बुलंद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Sanjay Singh arrested: कार के आगे लेटे समर्थक, संजय सिंह ने कहा- हम AAP के सच्चे सिपाही हैं, डरेंगे नहीं..
ये भी पढ़ें : Liquor Scam In Delhi: मनीष सिसोदिया के बाद अब संजय सिंह पर शिकंजा, जानें क्या है पूरा मामला