ETV Bharat / state

मेयर चुनाव ना होने के विरोध में उतरी आम आदमी पार्टी की लीगल सेल, जमकर किया प्रदर्शन

आज प्रदेश की आप लीगल सेल के वकीलों ने गुरूवार को होने वाले मेयर चुनाव पर रोक के खिलाफ एलजी के आवास पर जमकर प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने बीजेपी पर मेयर चुनाव में बाधा डालने का आरोप लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 2:26 PM IST

आम आदमी पार्टी की लीगल सेल का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली की आप लीगल सेल के वकील 16 फरवरी को मेयर के होने वाले चुनाव पर रोक के विरोध में दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास पर बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. वकीलों का कहना है कि यदि गुरूवार को मेयर का चुनाव नहीं हुआ तो वह सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करेंगे. बीजेपी लगातार दिल्ली में मेयर चुनाव में अड़चन लगा रही है, जिसकी वजह से चौथी बार मेयर चुनाव टाला गया है.

प्रदर्शन में शामिल आप लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नसियर व अन्य वकीलों का कहना है कि दिल्ली के उपराज्यपाल संवैधानिक तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से बार-बार नगर निगम में मेयर चुनाव को टाला जा रहा है. बीजेपी मेयर चुनाव में अड़ंगा लगा रही है, दिल्ली में जब निगम के अंदर आम आदमी पार्टी चुनाव जीत चुकी है और अपना मेयर बनाने के लिए बार बार कोशिश कर रही है, तो दिल्ली के उपराज्यपाल और बीजेपी उसमें अड़ंगा लगा रहे हैं. जिसकी वजह से मेयर नहीं बन पा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी का और दिल्ली के उपराज्यपाल का इसी तरह का रुख रहेगा, तो यह प्रदर्शन आगे भी चलते रहेंगे.

वहीं प्रदर्शन में शामिल हुए वकीलों ने बताया कि वह दिल्ली की अलग-अलग कोर्ट से इकट्ठा होकर आज अपनी आवाज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कानों तक पहुंचाने के लिए आए हैं. यदि इसके बाद भी दिल्ली नगर निगम को अपना मेयर नहीं मिलेगा और उपराज्यपाल आम आदमी पार्टी की आवाज को नहीं सुनेंगे तो सभी वकील सड़क पर बैठकर इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे. जब तक मेयर का चुनाव नहीं होगा और आम आदमी पार्टी का मेयर नहीं बनेगा, तो इसी तरह के आम आदमी पार्टी ग्रेटर सेल के वकील आम आदमी पार्टी के समर्थन में प्रदर्शन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: IT Raid on BBC: अरविंद केजरीवाल बोले क्या BJP देश को अपना गुलाम बनाना चाहती है?

आम आदमी पार्टी की लीगल सेल का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली की आप लीगल सेल के वकील 16 फरवरी को मेयर के होने वाले चुनाव पर रोक के विरोध में दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास पर बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. वकीलों का कहना है कि यदि गुरूवार को मेयर का चुनाव नहीं हुआ तो वह सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करेंगे. बीजेपी लगातार दिल्ली में मेयर चुनाव में अड़चन लगा रही है, जिसकी वजह से चौथी बार मेयर चुनाव टाला गया है.

प्रदर्शन में शामिल आप लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नसियर व अन्य वकीलों का कहना है कि दिल्ली के उपराज्यपाल संवैधानिक तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से बार-बार नगर निगम में मेयर चुनाव को टाला जा रहा है. बीजेपी मेयर चुनाव में अड़ंगा लगा रही है, दिल्ली में जब निगम के अंदर आम आदमी पार्टी चुनाव जीत चुकी है और अपना मेयर बनाने के लिए बार बार कोशिश कर रही है, तो दिल्ली के उपराज्यपाल और बीजेपी उसमें अड़ंगा लगा रहे हैं. जिसकी वजह से मेयर नहीं बन पा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी का और दिल्ली के उपराज्यपाल का इसी तरह का रुख रहेगा, तो यह प्रदर्शन आगे भी चलते रहेंगे.

वहीं प्रदर्शन में शामिल हुए वकीलों ने बताया कि वह दिल्ली की अलग-अलग कोर्ट से इकट्ठा होकर आज अपनी आवाज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कानों तक पहुंचाने के लिए आए हैं. यदि इसके बाद भी दिल्ली नगर निगम को अपना मेयर नहीं मिलेगा और उपराज्यपाल आम आदमी पार्टी की आवाज को नहीं सुनेंगे तो सभी वकील सड़क पर बैठकर इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे. जब तक मेयर का चुनाव नहीं होगा और आम आदमी पार्टी का मेयर नहीं बनेगा, तो इसी तरह के आम आदमी पार्टी ग्रेटर सेल के वकील आम आदमी पार्टी के समर्थन में प्रदर्शन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: IT Raid on BBC: अरविंद केजरीवाल बोले क्या BJP देश को अपना गुलाम बनाना चाहती है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.