नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने 1984 के सिख दंगों के आरोपित और पूर्व सांसद जगदीश टाइटलर को इस साल के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्यों की लिस्ट में शामिल करने पर एतराज जताया है. यह सूची दिल्ली कांग्रेस द्वारा जारी की गई है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जगदीश टाइटलर को कांग्रेस पार्टी ने स्थान दिया है, इससे पूरे सिख समुदाय में इंसाफ पसंद लोगों में रोष है.
-
Kingsway Camp से लेकर Pul Bangash तक गुरुद्वारा साहिब जलाया गया।
— AAP (@AamAadmiParty) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिसके बेहिसाब गवाहों ने Jagdish Tytler का नाम Commission को दिया है
इसके बाद भी Congress सिखों के ज़ख्म कुरेदने के लिए क़ातिल को सम्मान दे रही है
कांग्रेस ऐसे क़ातिलों को तुरंत पार्टी से निकाले
-@JarnailSinghAAP pic.twitter.com/yDpKCMYrB4
">Kingsway Camp से लेकर Pul Bangash तक गुरुद्वारा साहिब जलाया गया।
— AAP (@AamAadmiParty) February 20, 2023
जिसके बेहिसाब गवाहों ने Jagdish Tytler का नाम Commission को दिया है
इसके बाद भी Congress सिखों के ज़ख्म कुरेदने के लिए क़ातिल को सम्मान दे रही है
कांग्रेस ऐसे क़ातिलों को तुरंत पार्टी से निकाले
-@JarnailSinghAAP pic.twitter.com/yDpKCMYrB4Kingsway Camp से लेकर Pul Bangash तक गुरुद्वारा साहिब जलाया गया।
— AAP (@AamAadmiParty) February 20, 2023
जिसके बेहिसाब गवाहों ने Jagdish Tytler का नाम Commission को दिया है
इसके बाद भी Congress सिखों के ज़ख्म कुरेदने के लिए क़ातिल को सम्मान दे रही है
कांग्रेस ऐसे क़ातिलों को तुरंत पार्टी से निकाले
-@JarnailSinghAAP pic.twitter.com/yDpKCMYrB4
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि 1984 में किस तरह से दिल्ली की सड़कों पर सरेआम केरोसिन का तेल डालकर घरों में टायर डालकर इंसानियत को शर्मसार करने वाली हरकत की गई थी. तब से ही देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस कत्लेआम को जस्टिफाई करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा 'जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.' उन्हें उन कातिलों को सजा दिलवाना चाहिए था, उन्होंने तब से ही कातिल को बचाने का काम शुरू कर दिया, यह सिलसिला आज भी जारी है. सिख दंगे के आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए कमीशन बनी, कमेटियां बनीं, दशकों तक इन सबके नाम पर पीड़ित परिवारों के साथ धोखा हुआ है. जरनैल सिंह ने कहा कि वे खुद उस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां पर सिख पीड़ित के परिवार रहते हैं. कांग्रेस बार-बार आरोपी जगदीश टाइटलर को आगे कर दंगा पीड़ितों के जख्म पर नमक छिड़क रही है. कांग्रेस को समझना चाहिए कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछले दो बार से शून्य पर आ रही है. कांग्रेस को समझना चाहिए कि इस तरह की हरकत रहेगी तो पूरे देश में कांग्रेस खत्म हो जाएगी.
-
Congress और BJP के बीच एक स्पष्ट समझौता हो चुका है:
— AAP (@AamAadmiParty) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तुम 1984 दंगों की बात मत करना
हम 2002 दंगों की बात नहीं करेंगे@RahulGandhi कहते हैं “मैं मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं” और फिर 1984 कत्लेआम के मुख्य आरोपी Jagdish Tytler को Committee का Member बना देते हैं
-@JarnailSinghAAP pic.twitter.com/QJkqVByU9k
">Congress और BJP के बीच एक स्पष्ट समझौता हो चुका है:
— AAP (@AamAadmiParty) February 20, 2023
तुम 1984 दंगों की बात मत करना
हम 2002 दंगों की बात नहीं करेंगे@RahulGandhi कहते हैं “मैं मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं” और फिर 1984 कत्लेआम के मुख्य आरोपी Jagdish Tytler को Committee का Member बना देते हैं
-@JarnailSinghAAP pic.twitter.com/QJkqVByU9kCongress और BJP के बीच एक स्पष्ट समझौता हो चुका है:
— AAP (@AamAadmiParty) February 20, 2023
तुम 1984 दंगों की बात मत करना
हम 2002 दंगों की बात नहीं करेंगे@RahulGandhi कहते हैं “मैं मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं” और फिर 1984 कत्लेआम के मुख्य आरोपी Jagdish Tytler को Committee का Member बना देते हैं
-@JarnailSinghAAP pic.twitter.com/QJkqVByU9k
आप विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि जब तक कांग्रेस की सरकार थी, तब तक दंगा पीड़ितों के लिए गठित कमेटी, एसआईटी कोई भी काम नहीं किया. वर्ष 2014 में जो बीजेपी की सरकार आई तो एसआईटी बना दी. तब उन्होंने कहा था कि एक साल के अंदर हम कातिलों को अंजाम तक पहुंचा देंगे, लेकिन आज 9 साल हो गए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस व बीजेपी के बीच समझौता हो गया है कि कांग्रेस वर्ष 2002 के दंगे की बात नहीं करेगी और बीजेपी 1984 की बात नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: रमेश बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल करते हैं नौटंकी
आप विधायक जगदीप ने कहा कि इस तरह का करार कर दोनों पार्टी देश की सत्ता में बने रहना चाहती हैं. यह बहुत गलत है. राहुल गांधी कहते हैं कि नफरत की दुकान नहीं मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं, लेकिन इस तरह के फैसले बहुत ही गलत हैं. हम कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हैं कि तत्काल प्रभाव से 1984 दंगे के आरोपी जगदीश टाइटलर को निष्कासित किया जाए और उसे उसके अंजाम तक पहुंचाया जाए. बीजेपी की सरकार से भी निवेदन करते हैं कि जल्द 1984 के दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिया जाए और 84 के कत्लेआम के कातिलों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए.