ETV Bharat / state

Centre ordinance row: 6 घंटे में ही AAP ने बदला फैसला, अब नहीं जलाएगी अध्यादेश की कॉपी - दिल्ली की सुप्रीम बॉस कौन

केंद्र के अध्यादेश की प्रति जलाने के ऐलान के 6 घंटे बाद ही AAP ने अपने फैसले को बदल दिया है. बयान जारी कर कहा है कि 3 जुलाई को अध्यादेश की कॉपी जलाने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. पार्टी सुप्रीम कोर्ट गई है, उसके फैसले का इंतजार किया जाएगा.

आम आदमी पार्टी ने बदला फैसला
आम आदमी पार्टी ने बदला फैसला
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 9:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार सोमवार को दिल्ली अध्यादेश की कॉपी नहीं जलाएगी. पार्टी ने इसके लिए 3 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. इससे पहले मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दोपहर करीब ढाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि CM अरविंद केजरीवाल अपने सभी मंत्रियों और पार्टी विधायकों के साथ 3 जुलाई को पार्टी मुख्यालय में दिल्ली अध्यादेश की प्रतियां जलाएंगे.

शक्रवार शाम केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अध्यादेश को चुनौती दे दी. इसके बाद पार्टी ने अध्यादेश की प्रति जलाने के फैसले को बदल दिया है. बयान जारी करके बताया कि मामला अब कोर्ट के सामने है, इसलिए पूर्व घोषित 3 जुलाई का कार्यक्रम रद्द किया जाता है.

सौरभ भारद्वाज का प्रेस कॉन्फ्रेंस: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है. इस दौरान उन्होंने अध्यादेश के खिलाफ सड़क पर विरोध करने की विस्तृत जानकारी भी दिया था. उन्होंने कहा था कि 3 जुलाई को मुख्यमंत्री केजरीवाल अध्यादेश की प्रति जलाएंगे. 5 जुलाई को सभी 70 विधानसभाओं में काले अध्यादेश की प्रतियां जलाई जाएंगी. उसके बाद 6 से 13 जुलाई तक दिल्ली के मंडल और जगहों पर इसकी कॉपियां जलाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: AAP Vs Congress: अध्यादेश पर कांग्रेस ने नहीं बदला स्टैंड, AAP बोली- इसके बिना गठबंधन में शामिल होना मुश्किल

दिल्ली का सुप्रीम बॉस कौन ?: दिल्ली में 'पावर' की लड़ाई के बीच अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग अधिकार के मामले को लेकर केजरीवाल सरकार आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. दिल्ली सरकार ने अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर केंद्र सरकार के अध्यादेश को चुनौती दी है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के अध्यादेश को असंवैधानिक बताया है.

ये भी पढ़ें: Centre ordinance row: 3 जुलाई को CM केजरीवाल अपने सभी मंत्री और विधायक संग जलाएंगे अध्यादेश की प्रतियां

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार सोमवार को दिल्ली अध्यादेश की कॉपी नहीं जलाएगी. पार्टी ने इसके लिए 3 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. इससे पहले मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दोपहर करीब ढाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि CM अरविंद केजरीवाल अपने सभी मंत्रियों और पार्टी विधायकों के साथ 3 जुलाई को पार्टी मुख्यालय में दिल्ली अध्यादेश की प्रतियां जलाएंगे.

शक्रवार शाम केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अध्यादेश को चुनौती दे दी. इसके बाद पार्टी ने अध्यादेश की प्रति जलाने के फैसले को बदल दिया है. बयान जारी करके बताया कि मामला अब कोर्ट के सामने है, इसलिए पूर्व घोषित 3 जुलाई का कार्यक्रम रद्द किया जाता है.

सौरभ भारद्वाज का प्रेस कॉन्फ्रेंस: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है. इस दौरान उन्होंने अध्यादेश के खिलाफ सड़क पर विरोध करने की विस्तृत जानकारी भी दिया था. उन्होंने कहा था कि 3 जुलाई को मुख्यमंत्री केजरीवाल अध्यादेश की प्रति जलाएंगे. 5 जुलाई को सभी 70 विधानसभाओं में काले अध्यादेश की प्रतियां जलाई जाएंगी. उसके बाद 6 से 13 जुलाई तक दिल्ली के मंडल और जगहों पर इसकी कॉपियां जलाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: AAP Vs Congress: अध्यादेश पर कांग्रेस ने नहीं बदला स्टैंड, AAP बोली- इसके बिना गठबंधन में शामिल होना मुश्किल

दिल्ली का सुप्रीम बॉस कौन ?: दिल्ली में 'पावर' की लड़ाई के बीच अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग अधिकार के मामले को लेकर केजरीवाल सरकार आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. दिल्ली सरकार ने अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर केंद्र सरकार के अध्यादेश को चुनौती दी है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के अध्यादेश को असंवैधानिक बताया है.

ये भी पढ़ें: Centre ordinance row: 3 जुलाई को CM केजरीवाल अपने सभी मंत्री और विधायक संग जलाएंगे अध्यादेश की प्रतियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.