ETV Bharat / state

अब निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत एडमिशन में देना होगा आधार नंबर - ईडब्ल्यू

निजी स्कूलों में होने वाली अनियमितताओं को दूर करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने एक अहम फैलसा लिया है. शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन के नए मापदंड तैयार किये हैं. क्या है वो मापदंड, जानने कि लिए पढ़िए पूरी ख़बर..

Delhi Directorate of Education
Delhi Directorate of Education
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 10:33 AM IST

नई दिल्ली: निजी स्कूलों में EWS/DG और CWSN कैटेगरी में एंट्री लेवल क्लास में एडमिशन में अनियमितता को दूर करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने अहम फैसला लिया है. शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए नए मापदंड तैयार किए हैं. जिसके तहत एडमिशन के दौरान बच्चे का आधार कार्ड अनिवार्य और घर से स्कूल की दूरी को लेकर नए मापदंड तैयार किए हैं.

बता दें कि शिक्षा निदेशालय द्वारा निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी में दाखिले के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि दाखिले को लेकर ऑनलाइन आवेदन में आवेदक को बच्चे का आधार कार्ड नंबर अवश्य देना होगा. वहीं आधार कार्ड नंबर मांगने को लेकर शिक्षा निदेशालय ने कहा कि कई बार आवेदक के द्वारा एक से अधिक बार आवेदन कर दिया जाता था, जिसकी वजह से आवेदन की संख्या बढ़ जाती थी. कई बार नाम सहित कई प्रकार की त्रुटियां भी सामने आती थीं. आधार कार्ड नंबर देने से इस प्रकार की समस्याओं से निजात पाया जा सकता है. जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि आधार कार्ड की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रहेगी, किसी के साथ साझा नहीं किया जाएगा. मालूम हो कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आधार विकल्प के तौर पर लिया जाता था. वहीं अब शैक्षणिक सत्र 2023-24 से एडमिशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा.

इसके अलावा शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में 0 से 1 किलोमीटर की दूरी को दाखिले के मापदंडों में से हटा लिया गया है. इस नियम की वजह से जिन छात्रों का स्कूल 0 से 1 किलोमीटर के दायरे में होता था उन्हें काफी लाभ होता था उनका आसानी से एडमिशन हो जाता था. लेकिन 1 से 3 किलोमीटर की दूरी में रहने वाले छात्रों के एडमिशन की संभावना ना के बराबर रहती थी.

बता दें कि निजी स्कूलों में 25 फ़ीसदी सीट ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के छात्रों के लिए आरक्षित है. इन सीटों पर सेंट्रलाइज्ड एडमिशन होता है. एडमिशन के लिए अभिभावकों को शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है. छात्रों का चयन कंप्यूटराइज लकी ड्रॉ के तहत होता है. चयनित छात्रों को उनके द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लकी ड्रॉ में नाम आने के बाद सूचित किया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: निजी स्कूलों में EWS/DG और CWSN कैटेगरी में एंट्री लेवल क्लास में एडमिशन में अनियमितता को दूर करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने अहम फैसला लिया है. शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए नए मापदंड तैयार किए हैं. जिसके तहत एडमिशन के दौरान बच्चे का आधार कार्ड अनिवार्य और घर से स्कूल की दूरी को लेकर नए मापदंड तैयार किए हैं.

बता दें कि शिक्षा निदेशालय द्वारा निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी में दाखिले के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि दाखिले को लेकर ऑनलाइन आवेदन में आवेदक को बच्चे का आधार कार्ड नंबर अवश्य देना होगा. वहीं आधार कार्ड नंबर मांगने को लेकर शिक्षा निदेशालय ने कहा कि कई बार आवेदक के द्वारा एक से अधिक बार आवेदन कर दिया जाता था, जिसकी वजह से आवेदन की संख्या बढ़ जाती थी. कई बार नाम सहित कई प्रकार की त्रुटियां भी सामने आती थीं. आधार कार्ड नंबर देने से इस प्रकार की समस्याओं से निजात पाया जा सकता है. जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि आधार कार्ड की जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रहेगी, किसी के साथ साझा नहीं किया जाएगा. मालूम हो कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आधार विकल्प के तौर पर लिया जाता था. वहीं अब शैक्षणिक सत्र 2023-24 से एडमिशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा.

इसके अलावा शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में 0 से 1 किलोमीटर की दूरी को दाखिले के मापदंडों में से हटा लिया गया है. इस नियम की वजह से जिन छात्रों का स्कूल 0 से 1 किलोमीटर के दायरे में होता था उन्हें काफी लाभ होता था उनका आसानी से एडमिशन हो जाता था. लेकिन 1 से 3 किलोमीटर की दूरी में रहने वाले छात्रों के एडमिशन की संभावना ना के बराबर रहती थी.

बता दें कि निजी स्कूलों में 25 फ़ीसदी सीट ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के छात्रों के लिए आरक्षित है. इन सीटों पर सेंट्रलाइज्ड एडमिशन होता है. एडमिशन के लिए अभिभावकों को शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है. छात्रों का चयन कंप्यूटराइज लकी ड्रॉ के तहत होता है. चयनित छात्रों को उनके द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लकी ड्रॉ में नाम आने के बाद सूचित किया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.