नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का 11वां दिन था. आज सोमवार की तुलना में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स की भागीदारी दिखी, लेकिन वैक्सीनेशन दर कम होने का कारण यह है कि बीते दिन की तुलना में वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या में आज बड़ी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या अब 106 से बढ़ाकर 183 कर दी गई है.
'51.13 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन'
बीते हफ्ते ही वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या 81 से बढ़ाकर 106 कर दी गई थी. मंगलवार को सभी 183 सेंटर्स पर 100-100 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी थी और कुल लक्ष्य 18,300 था. इनमें से 9357 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है. यह संख्या कुल लक्ष्य का 51.13 फीसदी है. बीते दिन यह लक्ष्य 10,600 था.
'किसी को नहीं हुई गम्भीर समस्या'
पूरी दिल्ली में आज जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उनमें से 17 में इसका माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा और कुछ देर बाद ही सभी को छुट्टी दे दी गई. किसी को कोई गम्भीर समस्या नहीं हुई. जिलेवार आंकड़ों की बात करें, तो वैक्सीनेशन का सबसे ज्यादा लक्ष्य सेंट्रल दिल्ली में था. यहां कुल तीन हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी थी, जिसमें से 1610 को वैक्सीन लगी.
'वैक्सीनेशन का जिलेवार आंकड़ा'
इसके अलावा, पूर्वी दिल्ली में 1200 में से 627 को, नई दिल्ली में 1500 में से 609 को, उत्तरी दिल्ली में 600 में से 477 को, उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 500 में से 317 को, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में 2200 में से 1338 को, शाहदरा में 1400 में से 506 को, दक्षिणी दिल्ली में 2600 में से 1110 को, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में 1900 में से 1180 को और दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में कुल लक्ष्य के 1500 में से 428 को वैक्सीन दी गई.
'इसी हफ्ते से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन'
पश्चिमी दिल्ली में आज के लिए वैक्सीनेशन का कुल लक्ष्य 1900 था, जिसमें से 1155 को वैक्सीन दी गई. गौरतलब है कि आज से वैक्सीनेशन में निगमों के अस्पतालों के सेंटर्स को भी शामिल किया गया है. अभी तक दिल्ली में हेल्थ केयर वर्कर्स को ही वैक्सीन दी जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसी हफ्ते से अब फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन दी जाएगी.