नई दिल्ली: शाहदरा जिला के जगतपुर इलाके से अपरहण किए गए 75 साल के प्रॉपर्टी डीलर की लाश कृष्णानगर क्षेत्र स्थित कपड़े की दुकान से बरामद हुई है. प्रॉपर्टी डीलर का सोमवार सुबह अपहरण किया गया था. जिसके बाद अपहरणकर्ता ने प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को कॉल कर एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. प्रॉपर्टी डीलर के हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह को भी कपड़े से बांधा गया था. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक को एक व्यक्ति ने दुकान में किया था बंद: शाहपुरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 2:45 मिनट पर जगतपुरी थाना क्षेत्र के अनारकली निवासी 75 वर्षीय कुलदीप सिंह के अपहरण की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस पीड़ित परिवार तक पहुंची और अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं, जब कुलदीप कुमार के मोबाइल की लोकेशन देखी गई, तो आखरी लोकेशन कृष्णा नगर मिली. उन्होंने बताया कि आखरी लोकेशन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि कुलदीप कुमार स्कूटी से कृष्णा नगर के बी ब्लॉक स्थित कपड़े की दुकान में घुसे थे. जिसके बाद दोपहर 1:40 मिनट पर एक शख्स दुकान को बाहर से बंद करके चला गया.
परिजनों को अमन वालिया नाम के प्रॉपर्टी डीलर पर शक: रोहित मीणा ने बताया कि कुलदीप सिंह के दुकान से निकलने की कोई तस्वीर पुलिस को नहीं मिली. जिसके बाद सोमवार रात तकरीबन 8:30 बजे पुलिस दुकान का शटर तोड़कर दुकान में दाखिल हुई, तो कुलदीप कुमार मृत पाए गए. उन्होंने बताया कि थाना जगतपुरी में मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर ली गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें काम कर रही हैं . परिवार का कहना है कि मृतक कुलदीप कुमार सुबह 10:00 बजे घर से निकले थे और दोपहर को लगातार तीन बार फिरौती की कॉल आईं. जिसमें अपहरणकर्ता ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. बताया जा रहा है कि कुलदीप कुमार शुगर और हार्ट से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त थे. वहीं, परिजनों को शक है कि कुलदीप कुमार के अपहरण और उनकी हत्या में अमन वालिया नाम का प्रॉपर्टी डीलर शामिल है, क्योंकि कुलदीप कुमार को वही लेकर गया था.
ये भी पढ़ें: जैतपुरः निर्माण सामग्री के बंटवारे को लेकर दो भाईयों के बीच हुए झगड़े में एक भाई की हत्या