बुराड़ी के निरंकारी मैदान से लेकर दिल्ली से जुड़ी कई सीमाओं पर किसान आंदोलनरत हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी इन किसानों के समर्थन में खड़ी है. अब आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई CYSS भी किसानों के समर्थन में मैदान में उतर गई है. आज CYSS की तरफ से किसानों के समर्थन में ह्यूमन चेन बनाने का कार्यक्रम था.
दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज CYSS से जुड़े छात्र जैसे ही ह्यूमन चेन के लिए इकट्ठे होने शुरू हुए, पुलिस ने सबको अलग अलग अलग करना शुरू कर दिया. पुलिस का कहना था कि यहां कोरोना को देखते हुए धारा 144 लागू है, इसलिए लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. इसी बीच तिलकनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह यहां पहुंचे.
ईटीवी भारत से बातचीत में जरनैल सिंह ने कहा कि हम किसानों के समर्थन ने यहां आए हुए हैं और जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता, उनके समर्थन में डटे रहेंगे. जरनैल सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली यूथ विंग के प्रभारी रोहित लाकड़ा ने कहा कि हम लगातार किसानों के साथ खड़े हैं.
यहां भीड़ बढ़ता देख, दिल्ली पुलिस ने सभी को डिटेन कर लिया. जरनैल सिंह और रोहित लाकड़ा सहित CYSS से जुड़े सभी लोगों को पुलिस बस में भरकर बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड तक ले गई और वहां इन्हें छोड़ दिया गया. बस में डिटेन करके ले जाए जाते हुए जरनैल सिंह ने कहा कि किसानों पर जिस तरह का अत्याचार किया जा रहा है, अब उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा