ETV Bharat / state

कोरोना: दिल्ली में 67 फीसदी मरीजों की उम्र 50 से कम, 877 हो चुके हैं ठीक - corona in delhi updates

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार पार कर गई है. हालांकि, बीते दो दिनों में कोरोना के कारण यहां एक भी मौत नहीं हुई है.

corona
corona
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 9:51 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब यह आंकड़ा 3108 हो चुका है. इसमें 190 वे मामले भी शामिल हैं, जो बीते दिन सामने आए. सोमवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते दिन दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. वहीं रविवार को किसी की मौत नहीं हुई थी और कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा दिल्ली में 54 पर ही रुका हुआ है.

67 फीसदी मरीजों की उम्र 50 से कम

इस बीच एक खास बात ये है कि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों में से अधिकतर 50 साल से कम उम्र के हैं. कुल 3108 संक्रमितों में 2071 ऐसे लोग हैं, जो कुल संख्या का करीब 67 फीसदी हैं. 50 से 59 साल के आयुवर्ग की बात करें, तो ऐसे संक्रमितों की संख्या 488 है, जो 16 फीसदी हैं. इसके अलावा, 60 साल या उससे अधिक उम्र के 18 फीसदी मरीज हैं, जो संख्या के मामले में 549 हैं. मरीजों से इतर, कोरोना के कारण होने वाली मौतों में आयु वर्ग की बात करें तो कोरोना सबसे ज्यादा बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है.

दिल्ली में अब तक हुई 54 मौतों में 54 फीसदी लोग 60 साल या उससे अधिक उम्र के थे, जो संख्या के मामले में 29 हैं. वहीं मृतकों में 50 से 59 साल के 15 और 50 वर्ष से कम के 10 लोग शामिल हैं, जो प्रतिशत के मामले में क्रमशः 28 और 19 फीसदी हैं.

health bulletin
हेल्थ बुलेटिन

सोमवार को ठीक नहीं हुआ कोई मरीज

वहीं बीते दिन कोरोना से एक भी मरीज ठीक नहीं हुआ. अब तक किसी न किसी दिन कुछ मरीजों के स्वस्थ होने की खबर आती थी, लेकिन हेल्थ बुलेटिन में बीते दिन यह कॉलम खाली रहा. इस तरह, कोरोना को मात देने वालों का यह आंकड़ा 877 पर ही अटका हुआ है. अब तक ठीक होने वाले इन 877 लोगों और 54 मृतकों को हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2177 है.

अब तक करीब 40 हजार टेस्ट

गौर करने वाली बात ये है कि बीते दिन दिल्ली में 2417 सैम्पल टेस्ट हुए और इसी के साथ यह आंकड़ा 39911 पर पहुंच गया है. इसमें से 3108 सैम्पल पॉजिटिव हैं और 34145 नेगेटिव. इसके अलावा 2401 सैम्पल की रिपोर्ट पेंडिंग है.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब यह आंकड़ा 3108 हो चुका है. इसमें 190 वे मामले भी शामिल हैं, जो बीते दिन सामने आए. सोमवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते दिन दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. वहीं रविवार को किसी की मौत नहीं हुई थी और कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा दिल्ली में 54 पर ही रुका हुआ है.

67 फीसदी मरीजों की उम्र 50 से कम

इस बीच एक खास बात ये है कि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों में से अधिकतर 50 साल से कम उम्र के हैं. कुल 3108 संक्रमितों में 2071 ऐसे लोग हैं, जो कुल संख्या का करीब 67 फीसदी हैं. 50 से 59 साल के आयुवर्ग की बात करें, तो ऐसे संक्रमितों की संख्या 488 है, जो 16 फीसदी हैं. इसके अलावा, 60 साल या उससे अधिक उम्र के 18 फीसदी मरीज हैं, जो संख्या के मामले में 549 हैं. मरीजों से इतर, कोरोना के कारण होने वाली मौतों में आयु वर्ग की बात करें तो कोरोना सबसे ज्यादा बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है.

दिल्ली में अब तक हुई 54 मौतों में 54 फीसदी लोग 60 साल या उससे अधिक उम्र के थे, जो संख्या के मामले में 29 हैं. वहीं मृतकों में 50 से 59 साल के 15 और 50 वर्ष से कम के 10 लोग शामिल हैं, जो प्रतिशत के मामले में क्रमशः 28 और 19 फीसदी हैं.

health bulletin
हेल्थ बुलेटिन

सोमवार को ठीक नहीं हुआ कोई मरीज

वहीं बीते दिन कोरोना से एक भी मरीज ठीक नहीं हुआ. अब तक किसी न किसी दिन कुछ मरीजों के स्वस्थ होने की खबर आती थी, लेकिन हेल्थ बुलेटिन में बीते दिन यह कॉलम खाली रहा. इस तरह, कोरोना को मात देने वालों का यह आंकड़ा 877 पर ही अटका हुआ है. अब तक ठीक होने वाले इन 877 लोगों और 54 मृतकों को हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2177 है.

अब तक करीब 40 हजार टेस्ट

गौर करने वाली बात ये है कि बीते दिन दिल्ली में 2417 सैम्पल टेस्ट हुए और इसी के साथ यह आंकड़ा 39911 पर पहुंच गया है. इसमें से 3108 सैम्पल पॉजिटिव हैं और 34145 नेगेटिव. इसके अलावा 2401 सैम्पल की रिपोर्ट पेंडिंग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.