नई दिल्ली: दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिसके चलते दिल्ली में एंटी डस्ट, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान चलाया गया. साथ ही प्रदूषण की शिकायतों के लिए ग्रीन दिल्ली एप लॉन्च किया गया. इस एप पर पिछले दिनों अलग-अलग विभागों की लगभग 23 सौ शिकायतें आई हैं, इनमें से आज तक 1346 शिकायतों को दूर किया जा चुका है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ग्रीन दिल्ली ऐप पर सबसे ज्यादा शिकायतें नॉर्थ एमसीडी के अंदर आ रही हैं. जो शिकायतें आ रही हैं, उसमें सबसे ज्यादा सड़क के किनारे खाली भूमि में कचरा या अवैध डंपिंग की है. इसके अलावा बायोमास कचरा, प्लास्टिक जलाने और ध्वस्तीकरण समेत अलग-अलग तरह की शिकायतें हैं, जिनमें से 58 फ़ीसदी शिकायतों का समाधान हो चुका है. अभी तक दिल्ली ग्रीन वॉर रूम से जुड़े 21 विभागों के नोडल अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों को दूर किया जा रहा है.
अभियान में आएगी तेजी
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस अभियान में और तेजी आने के लिए 14 स्क्वाड टीमें बनाई हैं. सोमवार से यह टीम शिकायतों के निस्तारण की हकीकत जानने के लिए जमीन पर उतरेगी. यदि कोई शिकायत आई है और उसका समाधान नहीं हो रहा है तो उसकी वजह क्या है. इससे हम शिकायतों को दूर करने का प्रतिशत बढ़ा सकते हैं.