नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन के कारण पैदा हुई काम और कामगारों की कमी को दूर करने दिल्ली सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और श्रम मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को एक जॉब पोर्टल लॉन्च किया था. इस पोर्टल पर शुरुआती 6 घंटे में ही 50 हजार से ज्यादा लोगों ने काम के लिए रजिस्टर किया है.
साढ़े 18 हजार वेकेंसी
jobs.delhi.gov.in पर पहले 6 घंटे में काम की तलाश करने वाले 51,403 लोगों ने खुद को रजिस्टर किया है. वहीं कामगारों की तलाश कर रहे काम देने वाले 1071 लोग व कंपनियों ने 18,585 वेकेंसी पोस्ट की है. इस वेकेंसी के अनुसार, ये काम देने वाले लोग अब काम के लिए रजिस्टर करने वाले लोगों से संपर्क करेंगे और उन्हें काम देंगे.
मुख्यमंत्री ने की थी अपील
बता दें कि इस पोर्टल को लॉन्च करते समय मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन के दौरान दिल्ली छोड़कर गए हुए तमाम लोगों से भी अपील की थी कि वे दिल्ली लौट आएं. उन्होंने काम और कामगारों की तलाश कर रहे लोगों से भी अपील की थी कि वे इस माध्यम का इस्तेमाल करें और यहां रजिस्टर करें. मुख्यमंत्री की उस अपील का असर दिख रहा है.