ETV Bharat / state

डीडीए फ्लैट के लिए उम्मीद से कम आ रहे आवेदन, 700 ने जमा कराई आवेदन राशि

डीडीए ने हाउसिंग स्कीम 2021 को लॉन्च कर दिया है. जिसके तहत कुल 1354 फ्लैट निकाले गए हैं. लेकिन समस्या यह है कि फ्लैट के लिए उम्मीद से कम आवेदन आ रहे हैं.

4500 people registered for dda flats
डीडीए फ्लैट
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 5:32 PM IST

नई दिल्लीः डीडीए की 2021 आवासीय योजना में जो फ्लैट निकाले गए हैं, उनकी लोकेशन बहुत अच्छी जगह पर है. साइज भी पहले से बड़े रखे गए हैं. लेकिन इसकी वजह से फ्लैट की कीमत भी ज्यादा हो गई है. इस आवासीय योजना में अभी आ रहे आवेदन डीडीए की उम्मीद के अनुसार नहीं हैं. लेकिन डीडीए को उम्मीद है कि इसमें जल्द ही तेजी आएगी और अधिक लोग फ्लैट के लिए आवेदन करेंगे.

डीडीए फ्लैट के लिए 700 लोगों ने जमा कराई आवेदन राशि

डीडीए ने बीते 2 जनवरी को 1354 फ्लैट की आवासीय योजना निकाली है. इसमें ईडब्ल्यूएस से लेकर एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल किए गए हैं. वर्ष 2014 एवं 2017 की आवासीय योजना में डीडीए द्वारा निकाले गए फ्लैटों का साइज काफी छोटा था. इस वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने फ्लैट लौटा दिए थे.

इस बार की आवासीय योजना में डीडीए ने अपने सभी फ्लैटों का साइज पहले से ज्यादा रखा है. डीडीए की इस आवासीय योजना में बीते पांच दिनों के भीतर 4500 लोगों ने पंजीकरण कराया है. वहीं अभी केवल 700 लोगों ने ही आवेदन राशि जमा करवाई है.

फ्लैटों की कीमत पहले से ज्यादा

डीडीए द्वारा इस बार निकाले गए फ्लैट पहले से काफी बेहतर हैं. यही वजह है कि लोगों को इस बार निकाले गए फ्लैट काफी पसंद आ रहे हैं. लेकिन इस बार डीडीए ने फ्लैटों की कीमत भी बढ़ा दी है. उनके ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत इस बार 28 से 29 लाख है. डीडीए द्वारा इस आवासीय योजना में लगभग 700 एमआईजी फ्लैट द्वारका में निकाले गए हैं.

इनकी कीमत 1.14 से 1.25 करोड़ रुपये रखी गई है. वहीं लगभग 250 एचआईजी फ्लैट जसोला में निकाले गए हैं. इनकी कीमत 1.80 से 2.20 करोड़ रुपये तक रखी गई है. यह कीमत बाजार में उपलब्ध फ्लैट की कीमत से लगभग 20 फीसदी ज्यादा बताई जा रही है. इसकी वजह से भी फ्लैट के लिए आवेदन कम आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-DDA आवासीय योजना हुई लॉन्च, 1354 फ्लैट के लिए ऐसे होंगे आवेदन

डीडीए को उम्मीद जल्द बढ़ेंगे आवेदन

डीडीए अधिकारियों का कहना है कि अभी इस आवासीय योजना को निकाले कुछ ही दिन हुए हैं. फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले लोग पहले लोकेशन पर जाकर फ्लैट देख रहे हैं. इसके बाद इस बार बनाए गए फ्लैट काफी बेहतर है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं.

उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में फ्लैटों के लिए आवेदन की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. अभी 16 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख है और उन्हें उम्मीद है कि एक लाख से ज्यादा आवेदन इन फ्लैटों के लिए आ सकते हैं.

नई दिल्लीः डीडीए की 2021 आवासीय योजना में जो फ्लैट निकाले गए हैं, उनकी लोकेशन बहुत अच्छी जगह पर है. साइज भी पहले से बड़े रखे गए हैं. लेकिन इसकी वजह से फ्लैट की कीमत भी ज्यादा हो गई है. इस आवासीय योजना में अभी आ रहे आवेदन डीडीए की उम्मीद के अनुसार नहीं हैं. लेकिन डीडीए को उम्मीद है कि इसमें जल्द ही तेजी आएगी और अधिक लोग फ्लैट के लिए आवेदन करेंगे.

डीडीए फ्लैट के लिए 700 लोगों ने जमा कराई आवेदन राशि

डीडीए ने बीते 2 जनवरी को 1354 फ्लैट की आवासीय योजना निकाली है. इसमें ईडब्ल्यूएस से लेकर एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल किए गए हैं. वर्ष 2014 एवं 2017 की आवासीय योजना में डीडीए द्वारा निकाले गए फ्लैटों का साइज काफी छोटा था. इस वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने फ्लैट लौटा दिए थे.

इस बार की आवासीय योजना में डीडीए ने अपने सभी फ्लैटों का साइज पहले से ज्यादा रखा है. डीडीए की इस आवासीय योजना में बीते पांच दिनों के भीतर 4500 लोगों ने पंजीकरण कराया है. वहीं अभी केवल 700 लोगों ने ही आवेदन राशि जमा करवाई है.

फ्लैटों की कीमत पहले से ज्यादा

डीडीए द्वारा इस बार निकाले गए फ्लैट पहले से काफी बेहतर हैं. यही वजह है कि लोगों को इस बार निकाले गए फ्लैट काफी पसंद आ रहे हैं. लेकिन इस बार डीडीए ने फ्लैटों की कीमत भी बढ़ा दी है. उनके ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत इस बार 28 से 29 लाख है. डीडीए द्वारा इस आवासीय योजना में लगभग 700 एमआईजी फ्लैट द्वारका में निकाले गए हैं.

इनकी कीमत 1.14 से 1.25 करोड़ रुपये रखी गई है. वहीं लगभग 250 एचआईजी फ्लैट जसोला में निकाले गए हैं. इनकी कीमत 1.80 से 2.20 करोड़ रुपये तक रखी गई है. यह कीमत बाजार में उपलब्ध फ्लैट की कीमत से लगभग 20 फीसदी ज्यादा बताई जा रही है. इसकी वजह से भी फ्लैट के लिए आवेदन कम आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-DDA आवासीय योजना हुई लॉन्च, 1354 फ्लैट के लिए ऐसे होंगे आवेदन

डीडीए को उम्मीद जल्द बढ़ेंगे आवेदन

डीडीए अधिकारियों का कहना है कि अभी इस आवासीय योजना को निकाले कुछ ही दिन हुए हैं. फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले लोग पहले लोकेशन पर जाकर फ्लैट देख रहे हैं. इसके बाद इस बार बनाए गए फ्लैट काफी बेहतर है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं.

उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में फ्लैटों के लिए आवेदन की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. अभी 16 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख है और उन्हें उम्मीद है कि एक लाख से ज्यादा आवेदन इन फ्लैटों के लिए आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.