नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का दूसरा दिन था. लेकिन आज पहले दिन की तुलना में और कम हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई. आज दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों वाले 6 सेंटर्स सहित कुल 81 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए थे. आज के लिए वैक्सीनेशन का कुल लक्ष्य 8136 था, लेकिन इनमें से 3598 हेल्थ केयर वर्कर्स को ही वैक्सीन लगाई जा सकी.
पहले दिन की तुलना में कम वैक्सीनेशन
यह आंकड़ा कुल लक्ष्य का मात्र 44.22 फीसदी है. आपको बता दें कि शुक्रवार को वैक्सीनेशन की शुरुआत वाले दिन 53.32 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई थी. आज कोविशील्ड के लिए दिल्ली के 75 सेंटर्स पर 7541 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन के लिए खुद को रजिस्टर किया था, लेकिन इनमें से 3359 लोग ही वैक्सीन लेने पहुंच सके. इनमें से 26 में वैक्सीन का एडवर्स एफेक्ट दिखा है.
सामने आए दो गंभीर मामले
हालांकि इन 26 में से 24 में रिएक्शन माइनर था, लेकिन 2 की स्थिति गंभीर हो गई और इनमें से एक को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा. वहीं, को-वैक्सीन के लिए आज 595 हेल्थ केयर वर्कर्स ने रजिस्टर किया था, जिनमें से 239 को ही वैक्सीन दी जा सकी. आपको बता दें कि दिल्ली में को-वैक्सीन केवल केंद्र सरकार के छह अस्पतालों में बने सेंटर्स पर ही दी जा रही है. आज को-वैक्सीन वालों में कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
उत्तरी पश्चिमी में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन
जिलावार बात करें, तो आज सबसे ज्यादा 1109 हेल्थ केयर वर्कर्स ने उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में वैक्सीन के लिए खुद को रजिस्टर किया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 575 को ही वैक्सीन दी जा सकी है. इसी तरह, सेंट्रल दिल्ली में रजिस्टर्ड 932 में से 427, पूर्वी दिल्ली में 500 में से 273, नई दिल्ली में 695 में से 342, उत्तरी दिल्ली में 400 में से 118 और उत्तरी पूर्वी दिल्ली में रजिस्टर्ड 200 में से मात्र 74 को ही वैक्सीन लग सकी.
ये भी पढ़ें:-एमसीडी अस्पतालों में वैक्सीनेशन नहीं होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्र पर फोड़ा ठीकरा
पश्चिमी दिल्ली में मात्र 41.54 फीसदी
पश्चिमी दिल्ली की बात करें, तो यहां 1100 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन वैक्सीन लेने मात्र 457 लोग ही आ सके. इसी तरह, शाहदरा में 600 में से 163, दक्षिणी दिल्ली में 900 में से 361, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में 800 में से 420 दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में रजिस्टर्ड 900 हेल्थ केयर वर्कर्स में से 388 ने ही आज वैक्सीन लगवाई है.