नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गए हैं. लगातार बढ़ रहे मामले चिंता तो बढ़ा रहे हैं, लेकिन राहत की बात है कि सरकार द्वारा पिछले दिनों उठाए गए तमाम कदम यहां फायदेमंद साबित हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है शकूरबस्ती इलाके में तैनात किए गए रेलवे के कोविड कोच. इन कोचों में अब तक कुल 423 मरीज भर्ती हुए हैं, जिनमें से 365 ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लोगों को अतिरिक्त सेवा देने के लिए उत्तर रेलवे ने राज्य सरकार की मांग पर 503 आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराए थे. ये कोच दिल्ली की 9 अलग-अलग जगहों पर तैनात हैं. अभी के समय में शकूरबस्ती में खड़े कोचों को इस्तेमाल में लिया जा रहा है और उनसे काफी फायदा हो रहा है.
58 मरीज हैं भर्ती
दीपक कुमार ने बताया कि अभी शकूरबस्ती स्थित कोविड सेंटर में 58 मरीज भर्ती हैं. इनकी देखभाल का काम डॉक्टर कर रहे हैं, तो वहीं खाने-पीने और अन्य जरूरतों का ख्याल रेलवे रख रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक मरीजों ने रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं और खानपान सेवाओं के लिए सकारात्मक फीडबैक दिया है. उनका यह प्रयास लगातार जारी रहेगा.