ETV Bharat / state

दिल्ली में 42 वर्षीय महिला की हत्या, लिव इन पार्टनर पर आरोप, DCW ने पुलिस को जारी किया नोटिस - DCW issued notice to police

दिल्ली में 42 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें परिवार ने उसके लिव इन पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है.

Family blames live in partner for killing
Family blames live in partner for killing
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2023, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 42 साल की महिला की हत्या का मामला सामने आया है. इसका खुलासा करते हुए दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'अभी एक परिवार से मिली. इनका आरोप है कि इनकी 42 साल की बेटी को उसका लिव इन पार्टनर बेल्ट से मारता था और उसने उनका मर्डर कर दिया है. कल मामला रिपोर्ट हुआ पर अभी तक दिल्ली पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की है. हम पुलिस को नोटिस इशू कर रहे हैं. तुरंत एफआईआर और अरेस्ट होना चाहिए.'

इस मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें लिखा है कि आयोग को एक 42 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा कथित हत्या के संबंध में शिकायत मिली है. पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार करने और महिला का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर सवाल पूछा है. उन्होंने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली महिला आयोग को हत्या के मामले संबंधित जानकारी उपलब्ध करा पुलिस को जो नोटिस जारी किया गया है वह मृतक महिला की बेटी के बयान पर आधारित है.

  • अभी एक परिवार से मिली। इनका आरोप है कि इनकी 42 साल की बेटी को उसका लिव इन पार्टनर बेल्ट से मारता था और उसने उनका मर्डर कर दिया है। कल मामला रिपोर्ट हुआ पर अभी तक दिल्ली पुलिस ने FIR नहीं की है। हम पुलिस को नोटिस इशू कर रहें है। तुरंत FIR और अरेस्ट होना चाहिए! pic.twitter.com/xHqoGqezXK

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिला की बेटी ने स्वाति मालीवाल को बताया कि वह अपने परिवार के साथ पहाड़गंज इलाके में रहती थी. साल 2011 में उसके पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने फरवरी 2023 में अपनी शादी कर ली. फिर उसकी मां अपना घर बेचकर दीपक नाम के व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में शास्त्री नगर इलाके में किराए के मकान में रहने लगी. दीपक तीन-चार साल से उसके घर आता जाता था.

w
w

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सात अगस्त को अपनी मां के घर गई. उस वक्त दीपक उसकी मां के साथ मारपीट भी की थी. उसने बताया कि आरोपी उसकी मां को बेल्ट और डंडों से पीटता था और उसने महिला से दस लाख रुपये भी ले लिए थे, जो उसने घर बेचकर अपने पास रखे थे. साथ ही आरोपी ने उसकी मां के पास मौजूद सोने-चांदी के गहने भी छीन लिए थे. उसने बताया कि 21 अगस्त को आरोपी दीपक का उसके पास फोन आया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है, लेकिन जब वह अस्पताल पहुंची तो अस्पताल में उसकी मां की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद का स्वाति मालीवाल पर हमला, कहा- जो अपने पिता की नहीं हुई, वह किसी को क्या न्याय दिलाएंगी

नोटिस में स्वाति मालीवाल ने पूछा है कि आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया है या नहीं. साथ ही महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयोग में जमा कराई जाए. साथ ही 25 अगस्त तक इस बात की रिपोर्ट भी दी जाए कि पुलिस ने मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें- Persistence of DWC: पीड़िता से मिलने पर अड़ीं स्वाति मालीवाल, अस्पताल में रातभर धरने पर बैठी रहीं

नई दिल्ली: दिल्ली में 42 साल की महिला की हत्या का मामला सामने आया है. इसका खुलासा करते हुए दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'अभी एक परिवार से मिली. इनका आरोप है कि इनकी 42 साल की बेटी को उसका लिव इन पार्टनर बेल्ट से मारता था और उसने उनका मर्डर कर दिया है. कल मामला रिपोर्ट हुआ पर अभी तक दिल्ली पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की है. हम पुलिस को नोटिस इशू कर रहे हैं. तुरंत एफआईआर और अरेस्ट होना चाहिए.'

इस मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें लिखा है कि आयोग को एक 42 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा कथित हत्या के संबंध में शिकायत मिली है. पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार करने और महिला का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर सवाल पूछा है. उन्होंने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली महिला आयोग को हत्या के मामले संबंधित जानकारी उपलब्ध करा पुलिस को जो नोटिस जारी किया गया है वह मृतक महिला की बेटी के बयान पर आधारित है.

  • अभी एक परिवार से मिली। इनका आरोप है कि इनकी 42 साल की बेटी को उसका लिव इन पार्टनर बेल्ट से मारता था और उसने उनका मर्डर कर दिया है। कल मामला रिपोर्ट हुआ पर अभी तक दिल्ली पुलिस ने FIR नहीं की है। हम पुलिस को नोटिस इशू कर रहें है। तुरंत FIR और अरेस्ट होना चाहिए! pic.twitter.com/xHqoGqezXK

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिला की बेटी ने स्वाति मालीवाल को बताया कि वह अपने परिवार के साथ पहाड़गंज इलाके में रहती थी. साल 2011 में उसके पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने फरवरी 2023 में अपनी शादी कर ली. फिर उसकी मां अपना घर बेचकर दीपक नाम के व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में शास्त्री नगर इलाके में किराए के मकान में रहने लगी. दीपक तीन-चार साल से उसके घर आता जाता था.

w
w

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सात अगस्त को अपनी मां के घर गई. उस वक्त दीपक उसकी मां के साथ मारपीट भी की थी. उसने बताया कि आरोपी उसकी मां को बेल्ट और डंडों से पीटता था और उसने महिला से दस लाख रुपये भी ले लिए थे, जो उसने घर बेचकर अपने पास रखे थे. साथ ही आरोपी ने उसकी मां के पास मौजूद सोने-चांदी के गहने भी छीन लिए थे. उसने बताया कि 21 अगस्त को आरोपी दीपक का उसके पास फोन आया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है, लेकिन जब वह अस्पताल पहुंची तो अस्पताल में उसकी मां की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद का स्वाति मालीवाल पर हमला, कहा- जो अपने पिता की नहीं हुई, वह किसी को क्या न्याय दिलाएंगी

नोटिस में स्वाति मालीवाल ने पूछा है कि आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया है या नहीं. साथ ही महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयोग में जमा कराई जाए. साथ ही 25 अगस्त तक इस बात की रिपोर्ट भी दी जाए कि पुलिस ने मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें- Persistence of DWC: पीड़िता से मिलने पर अड़ीं स्वाति मालीवाल, अस्पताल में रातभर धरने पर बैठी रहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.