नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में भारतीय जनता पार्टी के 41 नेताओं ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है. ग्रेटर नोएडा के अवध ग्रीन्स होटल में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन था.
जहां पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री आनंद सिंह नागर समेत 40 कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी जॉइन की. मेरठ मंडल के कोऑर्डिनेटर समसुद्दीन राईन की मौजूदगी में सभी कार्यकर्ताओं से BSP का दामन थामा.
41 कार्यकर्ताओं ने थामा BSP का दामन
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में सपा-बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन था, जिसमें यूपी की गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने लोक सभा प्रभारी सतवीर नागर को घोषित किया है. कार्यक्रम के अंत में सभी 41 कार्यकर्ताओं ने समसुद्दीन राईन की मौजूदगी में बसपा की सदस्यता ग्रहण की.