ETV Bharat / state

दिल्ली: आचार संहिता लगने के बाद से अबतक साढ़े 4 करोड़ रूपए की ड्रग्स जब्त - दिल्ली पुलिस

दिल्ली में आचार संहिता लगने के बाद से सभी एजेंसियां इसके उल्लंघन को लेकर सतर्क हैं. ऐसे में दिल्ली से 135 किलो ड्रग्स जब्त की गई है.

drugs worth Rs.4.5 crore seized till now
प्रतीकात्मक ईमेज
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 4:24 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक एजेंसियों ने 135 किलो ड्रग्स जब्त की है. इसकी कुल कीमत 4.5 करोड़ से भी ऊपर है. शराब, सोना-चांदी, कैश और आचार संहिता से जुड़े अन्य मामलों में भी रोज़ाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.

40 करोड़ की चीजें जब्त
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2020 के लिए राजधानी में 6 जनवरी से लागू आदर्श आचार संहिता से 28 जनवरी 2020 तक कानून और प्रवर्तन एजेंसियों ने 40 करोड़ 22 लाख 49 हजार 485- रुपये की शराब, नशीले पदार्थ और कीमती धातु जैसे सोना-चांदी जब्त की है.

जिसमें इस अवधि की 7 करोड़ 64 लाख 79 हजार 340- रुपये की जब्त नकदी भी शामिल है. तुलना करें तो पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2015 में कुल 2 करोड़ 42 लाख 79 हजार 766- रूपए की शराब, ड्रग्स और कीमती धातु जब्त हुई थी, जिसमें 42 लाख 38 हजार 500/- रूपये की जब्त नकदी भी शामिल है.

शराब भी पकड़ी
बताया गया कि करवाई में भारत में बनी विदेशी शराब की 403 बोतलें, 432 हॉफ, 80719 क्वार्टर और देशी शराब की 1771 बोतलें, 1983 हाफ, 252008 क्वार्टर और 2001 बीयर की बोतले जब्त की गईं. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 775 एफआईआर दर्ज की गईं और 780 लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

इसी तरह 376 गैर-लाइसेंसी हथियार/अस्त्र शस्त्र, 422 कारतूस/विस्फोटक/बम जब्त किए गए. 5427 लाइसेंसी हथियार जब्त किये और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के विभिन्न धाराओं के तहत 4380 और दिल्ली पुलिस अधिनियम (डीपी) अधिनियम के तहत 92408 व्यक्तियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक एजेंसियों ने 135 किलो ड्रग्स जब्त की है. इसकी कुल कीमत 4.5 करोड़ से भी ऊपर है. शराब, सोना-चांदी, कैश और आचार संहिता से जुड़े अन्य मामलों में भी रोज़ाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.

40 करोड़ की चीजें जब्त
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2020 के लिए राजधानी में 6 जनवरी से लागू आदर्श आचार संहिता से 28 जनवरी 2020 तक कानून और प्रवर्तन एजेंसियों ने 40 करोड़ 22 लाख 49 हजार 485- रुपये की शराब, नशीले पदार्थ और कीमती धातु जैसे सोना-चांदी जब्त की है.

जिसमें इस अवधि की 7 करोड़ 64 लाख 79 हजार 340- रुपये की जब्त नकदी भी शामिल है. तुलना करें तो पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2015 में कुल 2 करोड़ 42 लाख 79 हजार 766- रूपए की शराब, ड्रग्स और कीमती धातु जब्त हुई थी, जिसमें 42 लाख 38 हजार 500/- रूपये की जब्त नकदी भी शामिल है.

शराब भी पकड़ी
बताया गया कि करवाई में भारत में बनी विदेशी शराब की 403 बोतलें, 432 हॉफ, 80719 क्वार्टर और देशी शराब की 1771 बोतलें, 1983 हाफ, 252008 क्वार्टर और 2001 बीयर की बोतले जब्त की गईं. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 775 एफआईआर दर्ज की गईं और 780 लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

इसी तरह 376 गैर-लाइसेंसी हथियार/अस्त्र शस्त्र, 422 कारतूस/विस्फोटक/बम जब्त किए गए. 5427 लाइसेंसी हथियार जब्त किये और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के विभिन्न धाराओं के तहत 4380 और दिल्ली पुलिस अधिनियम (डीपी) अधिनियम के तहत 92408 व्यक्तियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

Intro:नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 135 किलो ड्रग्स जब्त की है. इसकी कुल कीमत 4.5 करोड़ से भी ऊपर है. शराब, सोना-चांदी, कैश और आचार संहिता से जुड़े अन्य मामलों में भी रोज़ाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.
Body:40 करोड़ की चीज़ें जब्त
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2020 के लिए राजधानी में 6 जनवरी से लागू आदर्श आचार संहिता से 28 जनवरी 2020 तक कानून और प्रवर्तन एजेंसियों ने 40 करोड़ 22 लाख 49 हजार 485- रुपये की शराब, नशीले पदार्थ और कीमती धातु जैसे सोना-चांदी जब्त की है. जिसमें इस अवधि की 7 करोड़ 64 लाख 79 हजार 340- रुपये की जब्त नकदी भी शामिल है. तुलना करें तो पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2015 में कुल 2 करोड़ 42 लाख 79 हजार 766- रूपए की शराब, ड्रग्स और कीमती धातु जब्त हुई थी, जिसमें 42 लाख 38 हजार 500/- रूपये की जब्त नकदी भी शामिल है.

शराब भी पकड़ी
बताया गया कि करवाई में भारत में बनी विदेशी शराब की 403 बोतलें, 432 हॉफ, 80719 क्वार्टर और देशी शराब की 1771 बोतलें, 1983 हाफ, 252008 क्वार्टर और 2001 बीयर की बोतले जब्त की गईं. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 775 एफआईआर दर्ज की गईं और 780 लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह 376 गैर-लाइसेंसी हथियार/अस्त्र शस्त्र, 422 कारतूस/विस्फोटक/बम जब्त किए गए. 5427 लाइसेंसी हथियार जब्त किये और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के विभिन्न धाराओं के तहत 4380 और दिल्ली पुलिस अधिनियम (डीपी) अधिनियम के तहत 92408 व्यक्तियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. Conclusion:एजेंसियां सतर्क
दरअसल, आचार संहिता लगने के सभी सभी एजेंसियां इसके उल्लंघन को लेकर सतर्क हैं. जो लोग उल्लघंन कर रहे हैं उनोर सख्ती से कार्रवाई की भी जा रही है. इसी कड़ी में उक्त आंकड़े बीते सभी सालों के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.