नई दिल्ली: अवैध हथियारों की सप्लाई से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की मांग पर पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस के खिलाफ 26 मई को केस दर्ज किया है. मुख्य महानगर दंडाधिकारी स्निग्धा सरवरिया की कोर्ट में करीब तीन बजे लॉरेंस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई. इस दौरान बिश्नोई की ओर से उसके वकील विशाल चोपड़ा पेश हुए. बता दें कि स्पेशल सेल ने 24 मई की रात को 9 बजे सराय काले खां बस टर्मिनल के पास से मुखबिर की सूचना पर एक मुकुंद सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. स्पेशल सेल ने उसके पास से 24 पिस्टल, 46 जिंदा कारतूस और पिस्टल की दो अतिरिक्त मैगजीन बरामद की थीं.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के लिए हथियार सप्लाई का काम करता है. इसके आधार पर स्पेशल सेल ने मंडोली जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया. इसके बाद इस मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉरेंस को पेश कर उसकी पुलिस हिरासत की मांग की.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में सरकारी गवाह ने दी गवाही, अब अगली सुनवाई 29 मई को
स्पेशल सेल ने कोर्ट में कहा कि हथियारों की सप्लाई के मामले में गहन पूछताछ और लॉरेंस से गैंग के सदस्य की पहचान कराने के लिए उससे पूछताछ की जरूरत है. साथ ही पहले से पुलिस रिमांड में मौजूद आरोपित मुकुंद सिंह के साथ लॉरेंस का आमना सामना भी कराना है. साथ ही दोनों को आमने-सामने बैठाकर भी पुलिस को पूछताछ करनी है. पुलिस के द्वारा विश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के दो अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और पंजाब के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इन दोनों सदस्यों ने गिरफ्तार आरोपी मुकुंद सिंह से हाल ही में हथियार खरीदे थे.
इसे भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Scam: सिसोदिया सहित अन्य आरोपियों को कोर्ट ने जारी किया समन, दो जून को पेश होने का निर्देस