नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस में 31 इंस्पेक्टर के गुरुवार को तबादले किए गए हैं. इनमें से कुछ इंस्पेक्टरों को जहां एसएचओ के पद पर तैनात किया गया है, तो वहीं कुछ इंस्पेक्टर को एसएचओ के पद से हटाकर नई जिम्मेदारी दी गई है. द्वारका सेक्टर 23 एसएचओ राकेश कुमार को द्वारका साउथ एसएचओ पोस्ट की जिम्मेदारी दी गई है. ईओडब्ल्यू में तैनात इंस्पेक्टर राम नारायण को एसएचओ प्रसाद नगर, जबकि नबी करीम के इंस्पेक्टर इन्वेस्टिगेशन तेज दत्त को विवेक विहार एसएचओ के पद पर तैनात किया गया है.
मंगोलपुरी के इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल को मुंडका का एसएचओ बनाया गया है. गीता कॉलोनी एसएचओ सुशील कुमार को पूर्वी दिल्ली, पंजाबी बाग एसएचओ इंदर लाल को द्वारका जिला, विवेक विहार एसएचओ विजय कुमार को मध्य जिला, जहांगीर पुरी एसएचओ सर्वेश कुमार को नॉर्थ ईस्ट जिला, कालिंदी कुंज एसएचओ संजय सिन्हा को क्राइम ब्रांच और ग्रेटर कैलाश एसएचओ सोमनाथ परूथी को उत्तर पूर्वी जिला, न्यू फ्रेंड्स कालोनी एसएचओ राजेश कुमार को द्वारका जिला भेजा गया है.
दरियागंज एसएचओ राकेश कुमार को विजिलेंस, रणहौला एसएचओ मनमोहन सिंह को आउटर नॉर्थ जिला और मोती नगर एसएचओ संदीप कुमार आर्य को बाहरी जिला भेजा गया है. वेलकम एसएचओ यशवीर सिंह त्यागी को सिक्योरिटी, प्रसाद नगर एसएचओ धीरज सिंह को एयरपोर्ट और केशवपुरम एसएचओ नरेंद्र शर्मा को स्पेशल ब्रांच भेजा गया है.
इन इंस्पेक्टरों को मिली एसएचओ की जिम्मेदारी
कोतवाली के एडिशनल एसएचओ संजय प्रकाश को एसएचओ गीता कॉलोनी, वसंत कुंज के इंस्पेक्टर इन्वेस्टिगेशन संजय रावत को एसएचओ केशवपुरम, सरोजिनी नगर के एडिशनल एसएचओ नरेंद्र सिंह चाहर को एसएचओ पंजाबी बाग और उत्तर पश्चिमी जिला में तैनात इंस्पेक्टर संजय कुमार को एसएचओ दरियागंज की जिम्मेदारी दी गई है.
क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर रितेश शर्मा को एसएचओ ग्रेटर कैलाश, सरिता विहार में तैनात इंस्पेक्टर सुमन कुमार को एसएचओ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की जिम्मेदारी दी गई है. सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को एसएचओ प्रशांत विहार, आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात इंस्पेक्टर राजवीर सिंह लांबा को एसएचओ मोती नगर, विजिलेंस में तैनात सुखदेव सिंह को एसएचओ कालिंदी कुंज और मध्य जिला में तैनात इंस्पेक्टर विजय वत्स को एसएचओ वेलकम की जिम्मेदारी दी गई है.
इन एसएचओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव
मुंडका एसएचओ सुरेंद्र संधू को एसएचओ जहांगीर पुरी, मंदिर मार्ग एसएचओ विक्रमजीत सिंह को एसएचओ गुलाबी बाग, द्वारका साउथ एसएचओ राम निवास को एसएचओ मंदिर मार्ग और गुलाबी बाग एसएचओ विमल कुमार को एसएचओ रणहौला में तैनात किया गया है.