ETV Bharat / state

MCD Election: 5 साल में 75 प्रत्याशियों की संपत्ति में 3 से 4437 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी

दिल्ली नगर निगम चुनाव (reportDelhi Municipal Corporation Election) की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच एसोसिएन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में एक जानकारी सामने आई है कि इस बार चुनाव में उतरे 75 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार तीन से 4437 फीसदी तक बढ़ गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 5:48 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा. इस बार चुनाव लड़ने वाले 84 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो 2017 में भी निर्वाचित हुए और पार्षद बने थे. इन 84 प्रत्याशियों में से 75 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति इस बार तीन से 4437 फीसदी बढ़ गई है. वहीं, 9 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति में 2017 की तुलना में 2 से लेकर 76 फीसद की कमी हुई है.

आम आदमी पार्टी की राजौरी गार्डन से प्रत्याशी ए प्रिया चंदेला की संपत्ति में बीते पांच साल में 4437 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2017 में प्रिया चंदेला ने आयोग को दिए हलफनामे में अपनी कुल संपति 5.88 लाख बताई थी, 2022 में इन्होंने अपनी कुल संपत्ति 5.25 करोड़ बताई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने इन प्रत्याशियों द्वारा दायर हलफनामे के अध्ययन के बाद एक रिपोर्ट जारी किया है.

पार्टीवार प्रत्याशियों की संपत्ति का आंकड़ा.
पार्टीवार प्रत्याशियों की संपत्ति का आंकड़ा.

रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में अलग-अलग राजनीतिक दलों और निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 84 प्रत्याशी इस बार भी चुनाव मैदान में उतरे हैं. 2017 में इन पार्षदों की औसत संपत्ति 2.93 करोड़ थी तो वहीं 2022 में जब यह 84 प्रत्याशी दोबारा चुनाव मैदान में हैं, तो इनकी औसत संपत्ति 4.73 करोड़ हो गई है. 5 वर्षों में औसतन संपत्ति में 1.44 करोड़ की वृद्धि हुई है.

वार्ड नंबर 59 पश्चिम विहार से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी विनीत वोहरा ने 2017 में इन्होंने चुनाव आयोग में समक्ष दिए गए अपनी कुल संपत्ति 9.35 करोड़ बताया था और इस बार जो उन्होंने चुनाव आयोग में हलफनामा दिया है. उसमें 37.94 करोड़ कुल संपत्ति बताई है. दूसरे नंबर पर वार्ड नंबर 149 मालवीय नगर से बीजेपी के प्रत्याशी नंदिनी शर्मा ने 2017 में अपनी कुल संपत्ति 24.25 करोड़ बताई थी. 2022 में दिए गए हलफनामे के अनुसार इनकी कुल संपत्ति 49. 84 करोड़ है.

एमसीडी के प्रत्याशियों की संपत्ति में बढ़ोतरी.
एमसीडी के प्रत्याशियों की संपत्ति में बढ़ोतरी.

तीसरे पायदान पर बीजेपी की ग्रेटर कैलाश से प्रत्याशी शिखा राय है, जिन्होंने 2017 में अपनी संपत्ति 6.81 करोड़ बताई थी और 2022 में उन्होंने 12.81 करोड़ रुपये होने का हलफनामा दायर किया है. टॉप फाइव में बीजेपी के ही पांचों प्रत्याशी हैं, जो अलग-अलग सीटों से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. इनकी संपत्ति 90 से लेकर 307 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ेंः चुनावी बदजुबानी: चुनाव प्रचार में दिल्ली का नमूना, छोटा रिचार्ज, रावण, सद्दाम...

दोबारा चुनाव लड़ने वाले मैदान में बीजेपी के कुल 53 प्रत्याशियों की संपत्ति में 49.06 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. आम आदमी पार्टी के 22 प्रत्याशियों की संपत्ति में 36 फीसदी, कांग्रेस के 5 प्रत्याशियों की संपत्ति में 59.49 फीसदी की बढ़ोतरी और 4 निर्दलीय प्रत्याशियों की संपत्ति में 130 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. 2017 के मुकाबले 2022 में इन प्रत्याशियों की संपत्ति में औसतन 49 फीसदी की बढ़ोतरी दर्द हुई है.

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा. इस बार चुनाव लड़ने वाले 84 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो 2017 में भी निर्वाचित हुए और पार्षद बने थे. इन 84 प्रत्याशियों में से 75 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति इस बार तीन से 4437 फीसदी बढ़ गई है. वहीं, 9 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति में 2017 की तुलना में 2 से लेकर 76 फीसद की कमी हुई है.

आम आदमी पार्टी की राजौरी गार्डन से प्रत्याशी ए प्रिया चंदेला की संपत्ति में बीते पांच साल में 4437 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2017 में प्रिया चंदेला ने आयोग को दिए हलफनामे में अपनी कुल संपति 5.88 लाख बताई थी, 2022 में इन्होंने अपनी कुल संपत्ति 5.25 करोड़ बताई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने इन प्रत्याशियों द्वारा दायर हलफनामे के अध्ययन के बाद एक रिपोर्ट जारी किया है.

पार्टीवार प्रत्याशियों की संपत्ति का आंकड़ा.
पार्टीवार प्रत्याशियों की संपत्ति का आंकड़ा.

रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में अलग-अलग राजनीतिक दलों और निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 84 प्रत्याशी इस बार भी चुनाव मैदान में उतरे हैं. 2017 में इन पार्षदों की औसत संपत्ति 2.93 करोड़ थी तो वहीं 2022 में जब यह 84 प्रत्याशी दोबारा चुनाव मैदान में हैं, तो इनकी औसत संपत्ति 4.73 करोड़ हो गई है. 5 वर्षों में औसतन संपत्ति में 1.44 करोड़ की वृद्धि हुई है.

वार्ड नंबर 59 पश्चिम विहार से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी विनीत वोहरा ने 2017 में इन्होंने चुनाव आयोग में समक्ष दिए गए अपनी कुल संपत्ति 9.35 करोड़ बताया था और इस बार जो उन्होंने चुनाव आयोग में हलफनामा दिया है. उसमें 37.94 करोड़ कुल संपत्ति बताई है. दूसरे नंबर पर वार्ड नंबर 149 मालवीय नगर से बीजेपी के प्रत्याशी नंदिनी शर्मा ने 2017 में अपनी कुल संपत्ति 24.25 करोड़ बताई थी. 2022 में दिए गए हलफनामे के अनुसार इनकी कुल संपत्ति 49. 84 करोड़ है.

एमसीडी के प्रत्याशियों की संपत्ति में बढ़ोतरी.
एमसीडी के प्रत्याशियों की संपत्ति में बढ़ोतरी.

तीसरे पायदान पर बीजेपी की ग्रेटर कैलाश से प्रत्याशी शिखा राय है, जिन्होंने 2017 में अपनी संपत्ति 6.81 करोड़ बताई थी और 2022 में उन्होंने 12.81 करोड़ रुपये होने का हलफनामा दायर किया है. टॉप फाइव में बीजेपी के ही पांचों प्रत्याशी हैं, जो अलग-अलग सीटों से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. इनकी संपत्ति 90 से लेकर 307 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ेंः चुनावी बदजुबानी: चुनाव प्रचार में दिल्ली का नमूना, छोटा रिचार्ज, रावण, सद्दाम...

दोबारा चुनाव लड़ने वाले मैदान में बीजेपी के कुल 53 प्रत्याशियों की संपत्ति में 49.06 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. आम आदमी पार्टी के 22 प्रत्याशियों की संपत्ति में 36 फीसदी, कांग्रेस के 5 प्रत्याशियों की संपत्ति में 59.49 फीसदी की बढ़ोतरी और 4 निर्दलीय प्रत्याशियों की संपत्ति में 130 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. 2017 के मुकाबले 2022 में इन प्रत्याशियों की संपत्ति में औसतन 49 फीसदी की बढ़ोतरी दर्द हुई है.

Last Updated : Nov 30, 2022, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.