नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की तिगड़ी थाने की पुलिस ने 3 ऑटो लिफ्टरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक ये गिरोह लगातार शहर में वाहनों की चोरी कर रहे थे. पुलिस इनकी तलाश कई महीनों से कर रही थी. बताया जा रहा है कि तिगड़ी थाने के एसएचओ सुनील कुमार को जब शहर में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया.
आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उन्होंने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आशंका जताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी और कई बड़े खुलासे कर सकते हैं.