फिलहाल दिल्ली में 14 हजार किलोमीटर लंबे नेटवर्क के जरिये रोजाना 900 एमजीडी पानी की आपूर्ति लोगों को की जा रही है, जिसे बढ़ाए जाने की जरूरत है. सभी दिल्लीवालों को निर्बाध पानी की आपूर्ति के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के नए विकल्पों को विकसित करने के लिए नीरी संस्था को सलाहकार नियुक्त किया है. एक अन्य सलाहकार नियुक्त किए गए हैं जो सरकार की योजनाओं के बाबत व्यवहारिकता का अध्ययन करेंगे और अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. रिपोर्ट के आधार पर योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा.
अवैध कनेक्शन नियमित
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए पानी की आपूर्ति और सीवर सेवाओं के नेटवर्क विस्तार किया जाएगा. साथ ही पानी और सीवर कनेक्शन के बाबत विकास शुल्क भुगतान योजना का विस्तार किया जाएगा. वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकृत नेटवर्क में लाने के लिए तमाम अवैध कनेक्शन नियमित किए जाएंगे. इस योजना के तहत घरेलू कनेक्शन के लिए और अवैध कनेक्शन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना और अवैध व्यावसायिक कनेक्शन के लिए 1500 रुपये शुल्क देना होगा. इस योजना की अंतिम तिथि 30 जून 2019 तक बढ़ा दी गई है.
सिरसपुर में बनेगा नया जलाशय
सिरसपुर में 2.70 मिलियन गैलन क्षमता भूमिगत जलाशय बनाया जाएगा. इसका लाभ खेड़ा कला, नंगली पूना, लिबासपुर, गाजीपुर, इब्राहिमपुर और गढ़ी आदि इलाकों में रहने वाले दो लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा.