नई दिल्ली: राजधानी में अपराध पर लगाम लगाने की पुलिस की पहल में इस साल बड़ी कामयाबी मिली है. वर्ष 2021 की शुरुआत के पहले 15 दिनों में स्ट्रीट क्राइम की कॉल में लगभग 29 फ़ीसदी की कमी दर्ज की गई है. वहीं लूट, झपटमारी और वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर आने वाली कॉल वर्ष 2020 के मुकाबले 1 से 15 जनवरी के बीच काफी कम हुई हैं.
पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में कम हुए मामले
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंगल के अनुसार वर्ष 2021 की शुरुआत के साथ ही पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए प्रयास किए हैं. खासतौर से लूट, झपटमारी और वाहनचोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. इसका काफी फायदा देखने को मिला है.
साल के शुरुआती 15 दिनों में वर्ष 2020 के मुकाबले इन तीनों ही अपराधों में आने वाली कॉल में कमी आई है. ईश सिंघल के अनुसार पुलिस कमिश्नर के फ्री क्राइम रजिस्ट्रेशन और अधिक से अधिक अपराधियों पर कार्रवाई के चलते यह संभव हुआ है.